सत्यपाल राजपूत, रायपुर. रूंगटा कॉलेज की संपत्ति जल्द ही नीलाम हो सकती है  रायपुर नगर निगम ने नोटिस जारी कर चेतावनी दे दी है. नोटिस में कहा है कि कॉलेज प्रशासन ने 2004 से टैक्स नहीं भरा है. इन 16 सालों में कुल 88 लाख 86 हजार रुपए का टैक्स बकाया है. अगर दो माह में टैक्स जमा नहीं हुआ तो संपत्ति नीलाम कर दी जाएगी.

गौरतलब है कि रायपुर नगर निगम ने टैक्स नहीं पटाने वाले लोगों का एक लिस्ट तैयार किया है. लिस्ट के मुताबिक करीब 50 हजार लोगों ने इस साल टैक्स जमा नहीं किया है. इसमें 8 हजार से 50  हजार के ऊपर कर नहीं भरने वाले लगभग 20 हजार  लोगों को ईमेल से नोटिस भेजा गया है. इन लोगों से 135 करोड़ का कर वसूली बकाया है.

निगम उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि सबसे ज्यादा स्कूल और कॉलेज का कर है, कई सालों से नहीं भरा गया है. ऐसे लोगों को फिलहाल नोटिस भेजा गया है. इनके पास 2 माह का समय है. उसके बाद अगर टैक्स नहीं भरा गया तो नियमानुसार कुर्की या नीलामी की कार्रवाई की जाएगी.

इस साल 50 हजार से ज्यादा लोगों ने टैक्स नहीं भरा है, जिनका लिस्ट तैयार किया गया है. आज से उनको ईमेल और उनके नंबर में कॉल कर सूचित किया जा रहा है. 50 हजार  में से 20 हजार ऐसे लोग हैं जो 8 हजार से 50 हजार के ऊपर तक के कर पटाने वाले हैं जो अभी तक टैक्स नहीं पटाए हैं, इनके पास दो माह का समय है इस बीच टैक्स पटा सकते हैं..

उपायुक्त ने बताया कि रुंगटा कॉलेज जो 2004 के बाद आज तक टैक्स नहीं पटाया है. जिसके कारण 88 लाख 86 हजार रुपए कर पटाने के लिए नोटिस भेजा गया है जिसमें इस साल का टैक्स भी जुड़ा है. पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि भारत सरकार राज्य शासन नगर निगमों की शैक्षणिक संस्थाओं, पंजीकृत धर्मार्थ, न्यास, आयकर अधिनियम 1961 की धारा 12 क के अंतर्गत पंजीकृत शैक्षणिक संस्थाओं को संपूर्ण छूट प्राप्त होगी तथा अन्य सहकारी संस्थाओं को निगम द्वारा यथा निर्धारित संपत्ति कर के 50 फीसदी  तक छूट ऐसे मापदंड के अनुसार दी जा सकेगी जो कि राज्य सरकार द्वारा विहित किया जाए.