गरियाबंद. धावक कृष्ण कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान सीएम बघेल ने उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुए उन्हें 5 लाख देने की घोषणा की.
सैनी ने बताया कि गुरुवार शाम को उनकी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर में मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री ने उनकी कन्याकुमारी से कश्मीर पदयात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और सबसे कम समय मे यह पदयात्रा पूरी करने पर बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए हाल ही में की गई 3 अन्य पदयात्राओं पर भी उनकी सराहना की.
सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान पदयात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. मसलन पदयात्रा में कुल कितनी दूरी तय की गई, प्रतिदिन का लक्ष्य कितना निर्धारित था, पदयात्रा पूर्ण करने में कुल कितना समय लगा, रास्ते मे किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, टीम में कुल कितने सदस्य शामिल थे आदि. इस दौरान सैनी ने अपनी आगामी पदयात्राओं के संबंध में भी सीएम से चर्चा की जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
बता दें कि नवापारा-राजिम निवासी कृष्ण कुमार सैनी ने हाल ही में सबसे कम समय में कन्याकुमारी से कश्मीर की पदयात्रा पूरी कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए भी उन्होंने अपना दावा पेश किया है. सैनी ने जल्द ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने 50 दिन 04 घंटे 02 मिनट 01 सैकिंड में 3580.19 किमी दूरी तय की है. उन्होंने इसी साल 3 अन्य बड़ी पदयात्राएं भी की है. उनकी ये तीनो पदयात्राएं भी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है.
पदयात्रा के संबंध में सैनी ने बताया कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता का संदेश लेकर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ नारे के साथ 05 जनवरी को कन्याकुमारी स्थित महात्मा गांधी स्मारक से अपनी पदयात्रा प्रारंभ की थी और 12 राज्यों से गुजरते हुए 3580 किमी का सफर तय कर 24 फरवरी को श्रीनगर के लाल चौक पहुंचकर संपन्न की. उन्होंने बताया कि उनकी पदयात्रा एक ओर जहां देश की एकता और अखंडता का संदेश देने में सफल रही वहीं एक रिकॉर्ड के रूप में भी दर्ज हुई है.
उनकी इस उपलब्धि पर अभनपुर विधायक धन्नेद्र साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, अशोक बजाज, पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, जीतसिंह, प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, सौरभ शर्मा, संध्या राव, परदेशी राम साहू, किशोर देवांगन, संजय नेताम, रूपसिंह साहू, हरमेश चावड़ा, राजू साहू, सचिन बंगानी, कोमल साहू, प्रेम साधवानी सहित बड़ी संख्या में उनके शुभचिन्तकों ने उन्हें बधाई दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक