पत्थलगांव। अग्रसेन जयंती के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शनिवार की देर शाम समापन कर दिया गया. शनिवार को अग्रवंशजो द्वारा भगवान अग्रसेन की जयंती मनायी जा रही थी, जिसे लेकर यहा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था. शोभा यात्रा से पूर्व भगवान अग्रसेन जी की आरती का कार्यक्रम रखा गया था. आरती मे थाली सजाओ की एक प्रतियोगिता को भी समाहित किया गया था. प्रथम आने वाली थाली से भगवान अग्रसेन जी की आरती की जाती है. इस प्रतियोगिता मे महिला एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया.

पिछले वर्ष की इस वर्ष भी रूपाली प्रिंस अग्रवाल ने थाली सजाओ प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया. उन्होंने अपनी थाली में भगवान अग्रसेन के 18 पुत्रों का नाम दर्शाया था. साथ ही थाली को बेहद आकर्षक ढंग से सजाकर पूजा के हर एक सामान को उसमें रखा गया था. थाली के अंदर ही घी का दीपक भी सजाया गया था.

इस थाली की छटा देखते ही बन रही थी. निर्णायकों ने रूपाली प्रिंस अग्रवाल की थाली को प्रथम स्थान दिया. दूसरे स्थान पर नेहा संजीव अग्रवाल की थाली रही. तीसरा स्थान अनामिका विपिन अग्रवाल ने पाया. ये सभी थालियां बेहद आकर्षक रूप से सजायी गयी थी. किसी ने अपनी थाली मे भगवान अग्रसेन के पुत्रों का नाम लिख रखा था, तो किसी ने भगवान अग्रसेन की आकृति को ही थाली मे उकेर कर अपनी कला का प्रदर्शन किया था.

अग्रवाल सभा के समस्त सरंक्षकों के अलावा अध्यक्ष ब्रम्हप्रकाश अग्रवाल,सचिव अनिल मित्तल,कोषाध्यक्ष अंजनी मित्तल,पवन अग्रवाल,अनिल अग्रवाल एवं समस्त नवयुवक समिति के युवकों ने सभी विजयी प्रतियोगियों को जीत की बधाई दी.