टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) कुछ समय पहले टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर था, लेकिन सब टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इसे पछाड़कर नंबर वन पर आ गया था. वहीं, जब से टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों शोज की तुलना होने लगी थीं. जिसके बाद अब रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी
बता दें कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने दोनों शोज को एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी बताने की सोच को ही गलत बताते हुए अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने कहा- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) हमारे टेलीविजन इतिहास का एक एवरग्रीन शो है, जिसने एक पूरी पीढ़ी को टीवी के साथ जोड़ा है. हम सभी के लिए गर्व की बात है कि ऐसा ऐतिहासिक शो हमारे चैनल पर दोबारा प्रसारित हो रहा है. मुझे नहीं समझ आता कि कोई ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि…’ जैसे शोज की तुलना कैसे कर सकता है. दोनों की अपनी पहचान और उद्देश्य हैं.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
एकता कपूर ने भी कही थी साफ बात
इससे पहले एक इंटरव्यू में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी यही बात कही थी कि- ‘क्योंकि…’ की वापसी किसी मुकाबले के लिए नहीं, बल्कि एक नई कहानी कहने के उद्देश्य से हो रही है. महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना या कंटेंट की तुलना करना अब पुराना हो चुका है. ये किसी के लिए भी अच्छा नहीं है.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
शो का पहला एपिसोड हुआ टेलिकास्ट
बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) ने स्मृति ईरानी को घर-घर में पहचान दिलाया है. ये शो 2000 से 2008 तक प्रसारित हुआ था. वहीं, अब ये शो अपने नए कलेवर के साथ लौट गया है. 29 जुलाई की बीती रात इस सो का पहला एपिसोड टेलिकास्ट हुआ, जिसे देखने के बाद एक बार फिर से लोगों की सभी की यादें ताजा हो गईं हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक