Rupees All Time Low Vs Dollar: रुपया आज, 15 दिसंबर को, डॉलर के मुकाबले 90.58 के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. PTI के मुताबिक, आज यह 9 पैसे नीचे खुला. विदेशी फंड के लगातार बाहर जाने से रुपये पर दबाव पड़ा है. 2025 में अब तक रुपया 5% से ज्यादा कमजोर हो चुका है. 1 जनवरी को रुपया डॉलर के मुकाबले 85.70 पर था, और अब 90.58 पर पहुंच गया है.

रुपये की गिरावट से इंपोर्ट महंगा हो जाएगा
रुपये की गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए इंपोर्ट महंगा हो जाएगा. इसके अलावा, विदेश में घूमना और पढ़ाई करना भी महंगा हो गया है.
सोचिए कि जब रुपया डॉलर के मुकाबले 50 था, तो US में भारतीय स्टूडेंट 50 रुपये में 1 डॉलर कमा सकते थे. अब, स्टूडेंट को 1 डॉलर के लिए ₹90.47 खर्च करने होंगे. इससे स्टूडेंट्स के लिए फीस से लेकर रहने और खाने तक सब कुछ महंगा हो जाएगा.
रुपये के गिरने के तीन कारण
US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने इंडियन इंपोर्ट पर 50% टैरिफ लगाया है, जिससे इंडिया की GDP ग्रोथ 60-80 बेसिस पॉइंट्स कम हो सकती है और फिस्कल डेफिसिट बढ़ सकता है. इससे एक्सपोर्ट कम हो सकता है और फॉरेन एक्सचेंज इनफ्लो कम हो सकता है. इसी वजह से रुपया दबाव में है.
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने जुलाई 2025 से अब तक ₹1.55 लाख करोड़ से ज़्यादा के इंडियन एसेट्स बेचे हैं. ऐसा US ट्रेड टैरिफ को लेकर चिंताओं के कारण है. इससे डॉलर की डिमांड बढ़ गई है (बिक्री को डॉलर में बदला जाता है), जिससे रुपया नीचे जा रहा है.
ऑयल और गोल्ड कंपनियां हेजिंग के लिए डॉलर खरीद रही हैं. दूसरे इंपोर्टर्स भी टैरिफ की अनिश्चितता के कारण डॉलर जमा कर रहे हैं. इससे रुपये पर दबाव बना हुआ है.
इस बार RBI का दखल काफी कम था
LKP सिक्योरिटीज के VP रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “रुपये के 90 के पार जाने का मुख्य कारण यह है कि भारत-US ट्रेड डील पर कोई पक्की खबर नहीं आई है, और टाइमलाइन को बार-बार टाला गया है. इसी वजह से पिछले कुछ हफ्तों में रुपया तेज़ी से बिक रहा है.”
त्रिवेदी ने आगे बताया कि मेटल और सोने की रिकॉर्ड-ऊंची कीमतों ने इंपोर्ट बिल बढ़ा दिया है. US के ऊंचे टैरिफ ने भारतीय एक्सपोर्ट की कॉम्पिटिटिवनेस को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा, इस बार RBI का दखल भी काफी कम रहा है, जिससे गिरावट और बढ़ गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



