Rushil Decor Share: गुरुवार को शेयर बाजार के कामकाज में कमजोरी दर्ज की जा रही थी और दोपहर 2.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 647 अंक की गिरावट के बाद 70410 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 180 अंक की गिरावट के बाद 21,274 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार में कमजोरी के दौर में इंटीरियर डेकोरेशन कंपनी रुशिल डेकोर के शेयरों में एक फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही थी और ये 3 रुपये की गिरावट के साथ 374.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे.

18 अगस्त 2023 को 265 रुपये के निचले स्तर से रुशिल डेकोर के शेयरों ने निवेशकों को 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. कोरोना संकट के दौरान 27 मार्च 2020 को रुशिल डेकोर के शेयर गिरकर 54 रुपये के निचले स्तर पर आ गए थे, जहां से अब तक निवेशकों को 640 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. रुशिल डेकोर लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी के निदेशक मंडल की गुरुवार 25 जनवरी को बैठक हुई, जिसमें चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दे दी गई है. रुशिल डेकोर लिमिटेड ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में परिचालन से उसकी आय 213.47 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 204.18 करोड़ रुपये थी.

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसकी आय 210.74 करोड़ रुपये थी. रुशिल डेकोर लिमिटेड ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका कर पूर्व लाभ 15.01 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही में 13.76 करोड़ रुपये और पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 13.41 करोड़ रुपये था. रुशिल डेकोर लिमिटेड ने पिछले साल शेयर बाजार को जानकारी दी थी कि कंपनी ने वीर एमडीएफ के लिए एआई जेनरेटेड टीवी विज्ञापन लॉन्च किया है. रुशिल डेकोर कंपनी को उम्मीद है कि इस नए विज्ञापन अभियान से उसे अपना कारोबार बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. इसके साथ ही भारत में लैमिनेट और एमडीएफ पैनल बोर्ड बनाने वाली अग्रणी कंपनी रुशिल डेकोर लिमिटेड ने भी फंड जुटाने के लिए एक नई योजना बनाई थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H