Alexei Navalny: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के सबसे प्रमुख आलोचक रहे और रूसी राजनीति के मुख्य विपक्षी नेता रहे दिवंगत एलेक्सी नवलनी के 3 वकीलों को रूसी अदालत ने जेल की सजा सुनाई है। पेतुस्की शहर की एक अदालत ने नवलनी के वकील रहे वादिम कोबजेव, इगोर सेरगुनिन और एलेक्सी लिपस्टर को आतंकी संगठन के साथ संबंध रखने के आरोप नें तीन से पांच साल तक की कैद की सजा सुनाई है।
तीनों को चरमपंथी संगठनों (आतंकी संगठन) के साथ संबंध रखने के आरोपों में अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। नवलनी के नेटवर्क को प्रशासन चरमपंथी गतिविधियां मानता था। इस मामले को व्यापक रूप से विपक्ष पर दबाव बढ़ाने के एक तरीके के रूप में देखा जा रहा है ताकि बचाव पक्ष के वकीलों को राजनीतिक मामले लेने से हतोत्साहित किया जा सके।
बता दें कि एलेक्सी नवलनी चरमपंथ के आरोपों में 19 साल की सज़ा काट रहे थे। फ़रवरी-2024 में नवलनी की अचानक जेल में मौत हो गई थी। इसका आरोप राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर लगा था। पश्चिमी देशों और नवलनी के सहयोगियों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दोष मढ़ा था। हालांकि जेल प्रशासन ने विपक्ष के दावे को नकार दिया था। रूसी जेल सेवा ने कहा कि नवलनी को “टहलने के बाद अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। इसके बाद उनके सीने में दर्द उठा और उनकी मौत हो गई।
मामले में मानवाधिकार समूहों का कहना है कि नवलनी के सहयोगियों को सज़ा सुनाए जाने से पता चलता है कि क्रेमलिन पुतिन के शासन और यूक्रेन में उनके युद्ध के विरोध पर नकेल कसना जारी रखे हुए है।
अमेरिका ने वकीलों ने सजा की निंदा की
अमेरिका ने वकीलों की सज़ा की निंदा की और कहा कि उन्हें “सिर्फ़ अपना काम करने” के लिए गिरफ़्तार किया गया। विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, “यह क्रेमलिन द्वारा मानवाधिकारों को कमज़ोर करने, कानून के शासन को खत्म करने और असहमति को दबाने के प्रयास में बचाव पक्ष के वकीलों के उत्पीड़न का एक और उदाहरण है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक