कीव (यूक्रेन)। रूस ने यूक्रेन के साथ लड़ाई में केवल जन-धन की हानि नहीं पहुंचा रहा है, बल्कि उन प्रतीकों को भी नष्ट कर रहा है, जो यूक्रेन से स्वाभिमान और गर्व का प्रतीक है. इनमें से एक दुनिया का सबसे बड़ा विमान AN-225 मारिया शामिल है, जिस पर यूक्रेन के लोग नाज करते थे.

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस की सेना ने दुनिया के सबसे बड़े विमान AN-225 मारिया को नष्‍ट कर दिया है. 290 फीट पंखों की चौड़ाई वाले दुनिया के इस सबसे बड़े विमान को 1980 में कीव की एंटोनोव डिजाइन ब्‍यूरो कंपनी तैयार किया था. विमान को बनाने के पीछे भारी-भरकम सामानों का परिवहन था. कुछ समय तक इसके सेना में इस्तेमाल के बाद विभिन्न देशों को राहत सामग्री पहुंचाने में किया जाने लगा.

इस विमान ने पहली बार उड़ान 1988 में भरी थी. यह विमान 640 टन तक का भार उठा सकता था. कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में इसका इस्‍तेमाल कई देशों में दवा और मेडिकल इक्‍विपमेंट पहुंचाने में किया गया था. यह विमान यूक्रेन के हॉस्‍टोमेल एयरफील्‍ड में मरम्मत के लिए खड़ा किया था, इस दौरान रूस ने एयरफील्ड पर कब्जा करने के साथ इस विमान को नष्ट कर दिया. यूक्रेन की ताकत का प्रतीक AN-225 मारिया को नष्ट किए जाने की जानकारी उस जगह की सैटलाइट तस्वीरों में हुई है.