रूस ने यूक्रेन के उत्तरी सुमी क्षेत्र में एक यात्री ट्रेन पर हमला किया है, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने कहा कि रूस ने हमले में शोस्तका इलाके के एक रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया और कीव जा रही एक ट्रेन पर भी हमला किया गया है।
जेलेंस्की बोले- इस आतंक को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा, “सूमी क्षेत्र के शोस्तका में रेलवे स्टेशन पर एक क्रूर रूसी ड्रोन हमला। सभी आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुँच चुकी हैं। अब तक हमें कम से कम 30 लोगों के मरने बारे में पता चला है। रूसियों को इस बात की जानकारी नहीं रही होगी कि वे नागरिकों पर हमला कर रहे हैं। यह एक ऐसा आतंक है, जिसे दुनिया को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। रूस हर दिन लोगों की जान लेता है।’
यूक्रेन के बुनियादी ढांचों को निशाना बना रहा रूस
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि हमले में मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और बचाव दल हमलों के परिणामों को खत्म करने और स्थिति को यथाशीघ्र स्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि सर्दियां आने से पहले रूस यूक्रेन के बुनियाद ढांचों खासतौर से बिजली ग्रिड और गैस पाइपलाइन को निशाना बना रहा है। एक दिन पहले भी रूस ने यूक्रेन में कई बुनियादी ढांचों पर हमला किया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक