मास्को। रूस ने रविवार को सीरिया के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर हवाई हमला किया. इन हमलों में दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत होने की खबर है. सीरिया ने इस हमले को नरसंहार के बराबर बताया है.

रूस के हमले में सबसे ज्यादा लोग इदलिब क्षेत्र के बाजार में मारे गए. घटनास्थल से काले धुएं का गुबार उठता देखा. हमले के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मजदूरी करने वाले साद फातो ने समाचार एजेंसी को बताया कि हमले के वक्त मैं बाजार में गाड़ी से टमाटर और खीरे उतार रहा था. हमले की बाद की तस्वीर को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. लोगों की मदद करने की वजह से मेरे हाथों में अभी तक खून लगा है.

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के चीफ रामी अब्देल रहमान ने कहा कि ये इस साल सीरिया में रूस का सबसे घातक हमला है, जो नरसंहार के बराबर है. उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते भी रूस की ओर से किए गए एक ड्रोन हमले में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने रविवार शाम एक बयान में कहा गया कि पिछले कुछ दिनों में हमा और लताकिया प्रांत में कई लोग मारे गए हैं.