दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई लगातार सातवें दिन भी जारी है और सैन्य अभियान से यूक्रेन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वॉर के बीच इंटरनेशनल मीडिया में व्लादिमीर पुतिन के साथ ज्यादातर मौकों पर दिखने वाला शख्स चर्चा में है. ये सख्स इतना खतरनाक है कि, पुतिन के लिए ये सख्स ‘कटप्पा’ की तरह है. जो पुतिन के लिए जान भी सकता है और जान ले भी सकता है.
कितना खतरनाक है पुतिन का कट्टप्पा
पुतिन का कट्टप्पा कहे जाने वाला सख्स इतना खतरनाक है कि, वो दुश्मनों को मिसाइलों से नहीं मारता. ना ही टैंक रौंदता और ना ही रॉकेट बरसाता. वो अपने दुश्मनों के गले काटता है, उसका नाम रमजान कादिरोव (Ramzan Kadyrov) है. 46 साल का रमजान कादिरोव रूस के चेचन्या प्रांत का प्रमुख है.
पुतिन के शब्द कादिरोव के लिए कानून
रमजान कादिरोव (Ramzan Kadyrov) कहता है कि, पुतिन की नीतियां और शब्द मेरे लिए कानून हैं. मैं व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का सिर्फ राष्ट्रपति ही नहीं एक इंसान के रूप में भी सम्मान करता हूं. उन्होंने हमारे लोगों को बचाया है. वो एक हीरो हैं और वो ईश्वर का तोहफा हैं.
कादिरोव के लड़ाके बेहद खतरनाक
इस समय जब रूस यूक्रेन पर हमले कर रहा है तो रमजान कादिरोव (Ramzan Kadyrov) अपनी वफादारी साबित करना चाहता है और इसलिए उसने अपने खतरनाक लड़ाके यूक्रेन भेजे हैं. यूक्रेन का दावा है कि, उसने यूक्रेन पर हमला करने आए चेचन्या ग्रुप के लड़ाकों को मार गिराया, जबकि चेचन्या या रूस की ओर से इस दावे की पुष्टि नहीं की गई है. कहा जाता है कि, कादिरोव के लड़ाके जहां भी लड़ते हैं बेहद बर्बर हो जाते हैं और पुतिन से भी कादिरोव की उम्मीद ऐसी ही है.
कादिरोव ने इतने लड़ाकों को भेजा यूक्रेन
यूक्रेन और रूस के जंग के बीच यह दावा किया जा रहा है कि, रमजान कादिरोव (Ramzan Kadyrov) ने 10 हजार लड़ाकों को रूस की तरफ से यूक्रेन में लड़ने के लिए भेजा है. उसके पास रूस की दी गई हिटलिस्ट है. कादिरोव ने यूक्रेन के एक टैंक को तबाह करने पर 20 हजार डॉलर का इनाम रखा है. वो इस जंग को और ज्यादा बर्बर बनाना चाहता है.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक