यशवंत साहू, दुर्ग. रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग से भिलाई के लोगों की टेंशन बढ़ गई है. भिलाई से मेडिकल की पढ़ाई करने गई 3 छात्राएं यहां फंस गई हैं. लगातार हो रहे बम धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. यूक्रेन में पढ़ रह रही छात्राओं ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

बता दें कि एक छात्रा का उनके परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा था. हालांकि विधायक अरूण वोरा के माध्यम से उनके पिता से संपर्क हो पाया. इस दौरान छात्रा ने मदद की गुहार लगाई है. छात्रा ने बताया कि यहां बम धमाकों से यूक्रेन दहल उठा है, वहीं मोबाइल बंद करा दिए गए हैं. इसके आलावा बैंकों में पैसा निकालने कतारे लगी हैं. राशन लेने के लिए दुकानों में भीड़ है. विधायक की मदद से छात्र ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी चर्चा कर मदद की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ेंः सोता रहा सिस्टम और हथियार चोरी: कलेक्ट्रेट से रिवाल्वर, देसी कट्टा और कारतूस चोरी, जानिए किसने किया ये कारनामा ?

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई मॉडल टाउन से मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई मेडिकल स्टूडेंट दीप्ति पांडेय और अन्य स्टूडेंट्स ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. दीप्ति ने अपने पिता अशोक पांडेय से फोन पर बातचीत किया है. दीप्ति सहित भिलाई से 3 छात्राएं यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने आई हैं. रूस के हमले के बाद वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्हें लेने के लिए एयर इंडिया का एक प्लेन आया था, लेकिन एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक होने के बाद प्लेन लौट गया.

इसे भी पढ़ेंः बच्चों के सामने मां का कत्ल: बेरहम पति ने पैर से गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, कातिल पति गिरफ्तार

वहीं, यूक्रेन सरकार ने बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. दीप्ति ने बताया कि हमले से बचाव के लिए काफी लोग अंडरग्राउंड मेट्रो में चले गए हैं. वे फिलहाल हॉस्टल में रह रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें बैग पानी की बोतल सहित अन्य सामान तैयार रखने कहा है. उन्हें भी सुरक्षा के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो में जाने के लिए तैयार रहने कहा गया है. दीप्ति के साथ श्रुति और श्रेया भिलाई निवासी भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा…

दीप्ति के पिता अशोक पांडेय ने मुख्यमंत्री से यूक्रेन में पढ़ाई करने पहुंचे बच्चों की सुरक्षा के लिए पहल करने की अपील की है. पांडेय ने बताया कि रूस के हमले की खबर के बाद से उनका परिवार बेहद चिंतित है. पांडेय ने तीन दिन पहले विधायक अरुण वोरा से भी इस संबंध में मुलाकात की थी. विधायक वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा और उनकी सकुशलता की अपील की है.

इसे भी पढ़ेंः भीषण हादसाः तेज रफ्तार तूफान वाहन बुजुर्ग महिला को रौंदते हुए पलटा, महिला की मौत, 8 यात्री घायल

रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार की सुबह ही युध्द जैसे हालात निर्मित हो गए है. राज्य सरकार ने यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर राज्यवासियों की मदद के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा दो दिनों पहले ही यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए नई दिल्ली स्थित छतीसगढ़ भवन में संपर्क अधिकारी गणेश मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे का कहना है कि, यूक्रेन में फंसे छात्रों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर फंसे छात्रों की हर संभव मदद की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः नशे पर नकेल: एक क्विंटल गांजा, ब्राउन शुगर और डोडा चूरा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं दुर्ग विधायक अरूण वोरा का कहना है कि छात्र दीप्ति के पिता से बातचीत हुई है. उनकी बात सीएम से भी कराई गई है. सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया गया है.

देखें वीडियो-