मास्को। रूस का मिलिट्री मालवाहक विमान क्रैश हो गया है. यह प्लेन मास्को के पास क्रैश हुआ है. इस हादसे के बाद विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. प्लेन के क्रैश होते ही धुएं का गुबार देखने को मिला है. विमान के हवा में होने के दौरान उसमें आग लगती दिखाई दे रही है. इस हादसे के दौरान विमान में कितने लोग मौजूद थे, इसपर अपडेट फिलहाल नहीं मिल पाया है.
इससे पहले एक अन्य हादसे में रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि जंगल में लगी आग बुझाने के लिए भेजा गया गया एक रूसी विमान दक्षिण तुर्की के एक पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के सदस्यों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई. तुर्की की सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक रूसी मंत्रालय ने कहा कि विमान बेरीव बीई-200 तुर्की के अदाना प्रात में उतरने की कोशिश करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उस पर रूस के पांच और तुर्की के तीन नागरिक सवार थे.
उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एक टीम इलाके में भेजी गई है. तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलु ने ट्वीट किया कि तुर्की ने पिछले 16 दिनों में जंगल में करीब 300 स्थानों पर लगी आग बुझाने की कोशिश की. वहीं उत्तरी तुर्की इस हफ्ते बाढ़ से प्रभावित है जहां इसमें कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई है.
देखिए वीडियो-
Horrifying, terribly tragic. Russian new Ilyushin Il-112V prototype aircraft crashes outside Moscow today after what appears to be an engine fire — final moments on camera. Three on board dead. pic.twitter.com/OXwBkZ1ACd
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 17, 2021
इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा: काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी में 5 लोगों की मौत, हालात बेकाबू
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक