स्पोर्ट्स डेस्क– फीफा वर्ल्ड कप 2018 का चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच रूस और क्रोएशिया के बीच खेला गया, इस मैच पर हर किसी की नजर थी, क्योंकि रूस मेजबान टीम थी, और पूरे टूर्नामेंट में ये टीम लगातार बेहतरीन खेल दिखाते आगे बढ़ रही थी। लेकिन क्वार्टर फाइनल में इस टीम का सफर यहीं खत्म हो गया। क्रोएशिया ने रूस को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया।

पेनाल्टी शूटआउट से हुआ मैच का फैसला
रूस और क्रोएशिया के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ। मैच इस कदर हाईवोल्टेज हो चुका था कि मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जहां पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने रूस को 4-3 से हरा दिया। इस हार के साथ ही रूस खिताब की दौड़ से बाहर हो गया, तो वहीं क्रोएशिया ने सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली।
मैच जैसे ही शुरू रूस ने अपने ही अंदाज में खेल का आगाज किया, और मैच के 31वें मिनट में ही गोल दाग दिया। अब क्या था इस गोल के साथ ही मैच में खलबली मच गई, क्योकि रूस इस अहम टूर्नामेंट में 1-0 से आगे जो हो चुका था, ये गोल रूस के खिलाड़ी चेरीसेव ने किया। लेकिन रूस की टीम ये बढ़त ज्यादा देर तक न बना सकी, और मैच के 39वें मिनट में ही क्रोएशिया के एंद्रेज करामरिक ने गोल दाग दिया, और मुकाबला 1-1 से बराबरी पर आ चुका था, दोनों ही टीम लगातार प्रयास कर रहीं थीं बढ़त बनाने के लिए लेकिन किसी को भी सफलता हासिल नहीं हो रही थी। और फिर मैच के 101 वें मिनट में एक बार फिर से क्रोएशिया ने वो कर दिखाया जो पूरे मैच में खलबली पैदा कर दिया, क्रोएशिया के डोमागोज विदा ने गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया, लेकिन मैच का रोमांच अभी थोड़ी न खत्म हुआ था, अभी तो असली रोमांच बाकी था, रूस ने भी हिम्मत नहीं हारी और मैच के 115वें मिनट में मारियो फर्नांडेज ने गोल दाग दिया। और मुकाबला एक बार फिर से मुकाबला 2-2 से बराबरी पर आ गया, और मैच पेनाल्टी शूटआउट में पहुंच गया, जहां क्रोएशिया ने रूस को 4-3 से हराकर आखिर में सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

20 साल बाद हुआ है ऐसा
क्रोएशिया ने एक रोमांचक मुकाबले में रूस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। क्रोएशिया साल 1998 में हुए वर्ल्ड कप के बाद पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री किया है। अब सेमीफाइनल में क्रोएशिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।