रूस। साइबेरिया से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां 13 लोग को ले जा रहा एक रूसी विमान लापता हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक विमान से संपर्क टूट चुका है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसके एक हफ्ते पहले भी एक विमान लापता हो गया था.

एक हफ्ते में 2 विमान लापता

स्थानीय समाचार एजेंसियों ने उड्डयन सूत्रों के हवाले से बताया कि रूस का एक एएन-28 यात्री विमान, जिसमें कम से कम 13 लोग सवार थे. शुक्रवार को टॉम्स्क के साइबेरियाई क्षेत्र में एक उड़ान के दौरान विमान लापता हो गया है. इस विमान में कम से कम 13 लोग सवार थे.

इसी महीने में एक रुसी विमान का संपर्क टूट गया था. उस विमान में 28 लोग सवार थे. विमान संख्या An-26 रूस के पेत्रोपावलोस से पलाना की ओर जा रहा था, जब उससे संपर्क टूट गया. रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क तब टूटा जब वह लैंड करने वाला था. स्थानीय परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, यह विमान रडार से भी ओझल हो गया.

बता दें कि रूस में एक महीने में दो विमान लापता हो गए हैं, जिसमें टोटल 41 लोग प्लेन में सवार थे.  TASS ने अलग से एक सूत्र के हवाले से कहा कि एएन-26 विमान का हवाई यातायात नियंत्रण (Air Traffic Control) से संपर्क टूट गया जब वो लैंड करने की कोशिश कर रहा था.

फिलीपींस में भी हुआ हादसा

दो दिन पहले फिलीपींस में सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने सोमवार को मृतकों की संख्या की जानकारी दी. यह देश की वायु सेना के इतिहास में सबसे भीषण हादसा है. उन्होंने बताया कि लॉकहीड सी-130 विमान पर 96 सैन्यकर्मी सवार थे. सुलु प्रांत के जोलो हवाई अड्डे पर रविवार को उतरते समय रनवे के बाहर नारियल के खेत में यह विमान हादसे का शिकार हो गया.

देखिए वीडियो-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक