Kazakhstan plane crash: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कजाकिस्तान (Kazakhstan) में अज़रबैजान (Azerbaijan) प्लेन क्रैश को दुखद करार देते हुए इस दुर्घटना के लिए माफी मांगी है. अमेरिका और यूक्रेन ने विमान हादसे के लिए रूसी एयर डिफेंस सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया था. इस हमले में 38 लोगों की जान गई थी. अब घटना के दो दिन बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव (Ilham Aliyev) से रूसी हवाई क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के लिए माफ़ी मांगी है. क्रेमिलन ने जारी बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई दुखद घटना के लिए माफी मांगी और एक बार फिर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी और सच्ची संवेदना व्यक्त कर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.’
पति बना हैवान: पत्नी को पट्रोल छिड़कर जिंदा जलाया, तीसरी बेटी के जन्म होने से था नाराज
बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाकिस्तान के अक्तौ में दुर्घटना का शिकार हो गया था. जब विमान संख्या J2-8243 को दक्षिणी रूस से डायवर्ट किया गया था. यह विमान कजाकिस्तान की ओर मुड़ा और उतरने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उस समय रूसी क्षेत्रों में यूक्रेनी ड्रोन द्वारा हमले हो रहे थे. यूक्रेनी ड्रोन हमलों के दौरान, रूस के एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से इन हमलों को निष्क्रिय करने के प्रयास किए जा रहे थे. हादसे में 38 लोग मारे गए थे. वहीं 29 लोगो को जिंदा बचाया गया था.
Year Ender 2024: साल में हुए आठ बड़े प्लेन हादसे, कहीं सुरक्षित निकले यात्री, तो कहीं चली गई जान…
क्रेमलिन का बयान
इसके पहले दो दिनों तक क्रेमिलन ने घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी. रूस की क्रेमलिन ने जारी बयान में कहा कि अजरबैजान विमान पर हमला गलती से हुआ था. विमान का डायवर्जन सुरक्षा कारणों से हुआ था, क्योंकि ग्रोज़्नी, मोजदोक, और व्लादिकावकाज में उस समय यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे, जिसके कारण रूस की एयर डिफेंस सिस्टम को इसे विफल करने के लिए सक्रिय किया गया था. हालांकि, क्रेमलिन ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि उसके एयर डिफेंस ने विमान को निशाना बनाया या नहीं, लेकिन पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलियेव से माफी मांगी है.
विमान के पंखो में मिले थे गोली के निशान
अज़रबैजान की शुरुआती जांच ने विमान पर बाहरी हस्तक्षेप की बात कही गई, जिसके कारण विमान अनियंत्रित होकर कजाकिस्तान की ओर मुड़ गया. जांच में विमान के पंखों में गोली के निशान भी पाए गए. जो यह संकेत करता है कि रूसी डिफेंस सिस्टम की ओर विमान को निशाना बनाया गया होगा. इस हादसे के बाद रूस ने घटना को बर्ड स्ट्राइक से जोड़कर देखा, लेकिन अजरबैजान और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस दावे पर सवाल उठाए थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m