Donald Trump Attack On Vladimir Putin: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) पर 15 अगस्त को होने वाले अलास्का वार्ता से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं होता। यह तीसरा विश्व युद्ध भी हो सकता था। यह जो बाइडेन का युद्ध है, यह मेरा युद्ध नहीं है। मैं उनसे कहूंगा कि आपको यह युद्ध खत्म करना होगा और वह मुझसे पंगा नहीं लेंगे।
वहीं ट्रंप ने भारत को रूस का “सबसे बड़े या दूसरे सबसे बड़े तेल खरीदार” बताया। ट्रंप ने दावा किया कि रूस की अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी टैरिफ के असर से रूस की इकोनॉमी “काफी हद तक हिल” चुकी है।
ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक होगी। उस बैठक के बाद तुरंत शायद जब मैं किसी यात्रा पर रहूं, शायद जब मैं कमरे से निकलता रहूं, तो मैं यूरोपीय नेताओं को कॉल करूंगा, जिनसे मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं।
जेलेंस्की ने जो किया, मैं उससे असहमत हूं- ट्रंप
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मेरा सभी के साथ अच्छा रिश्ता है और मैं जेलेंस्की के साथ भी अच्छा हूं, लेकिन मैं उस चीज से बहुत, बहुत असहमत हूं जो उन्होंने किया। मैं जेलेंस्की से बात करूंगा. अगली मुलाकात जेलेंस्की और पुतिन या जेलेंस्की और पुतिन और मेरे बीच होगी। अगर उन्हें मेरी जरूरत होगी तो मैं वहां मौजूद रहूंगा, लेकिन मैं दोनों नेताओं के बीच एक बैठक तय करना चाहता हूं।
भारत पर लगाए गए टैरिफ ने रूस की अर्थव्यवस्था को लगा झटका
इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ ने रूस की अर्थव्यवस्था को “बड़ा झटका” दिया है। ट्रंप ने भारत को रूस का “सबसे बड़े या दूसरे सबसे बड़े तेल खरीदार” बताया। ट्रंप ने कहा, “जब अमेरिका का राष्ट्रपति रूस के सबसे बड़े या दूसरे सबसे बड़े तेल खरीदार से कहता है कि अगर आप रूस से तेल खरीदोगे तो हम आप पर पर 50% टैरिफ लगाएंगे, तो यह निश्चित रूप से एक बड़ा झटका है। ट्रंप ने कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था अच्छा नहीं कर रही है और अमेरिकी टैरिफ तथा वैश्विक दबावों के संयुक्त प्रभाव से “काफी हद तक बाधित” हुई है।
यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक