Ruturaj Gaikwad 7 Sixes World Record in An Over: भारत का एक स्टार बल्लेबाज एक ओवर में 7 छक्के जमा चुका है. उसने अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन उसे अभी भी भारत की टेस्ट जर्सी पहनने का इंतजार है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी को टीम में मौका मिल सकता है. डोमेस्टिक क्रिकेट में यह बैटर एक ओवर में 7 छक्के लगा चुका है.

Ruturaj Gaikwad 7 Sixes World Record in An Over: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर को शुरू होगी. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इसके बाद 22 नवंबर से गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. जब से चेतेश्वर पुजारा बाहर हुए हैं तो टेस्ट टीम में नंबर तीन की जगह का परफेक्ट विकल्प अब तक नहीं मिल सका है. टीम इंडिया ने यहां कई खिलाड़ी आजमाए, लेकिन कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर सका है. अब इस नंबर पर वो खिलाड़ी रन बनाने के लिए तैयार है, जो एक ओवर में 7 छक्के ठोकने का कमाल कर चुका है.

घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के साथ ही वो बार-बार टीम इंडिया का दरबाजा खटखटा रहा है. ये वही खिलाड़ी है, जो आईपीएल में जलवा दिखा चुका है. उसने भारत के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू कर लिया है, लेकिन टेस्ट कैप पहनना अभी भी बाकी है. अब माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उसके नाम पर विचार हो सकता है. यहां जिसकी बात हो रही है वो स्टार कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के स्टार बैटर ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जो एक ओवर में 7 छक्कों का महारिकॉर्ड बना चुके हैं.

आखिर कौन है ये खिलाड़ी

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर चुके ऋतुराज ने नवंबर 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए क्वार्टर फाइनल मैच में एक ओवर में 6 नहीं बल्कि 7 छक्के जमाए थे. यह एक अद्भुत रिकॉर्ड है, उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया था. ऋतुराज के सामने उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह थे, जिनके एक ओवर की लगातार 7 गेंद पर उन्होंने 7 छक्के जमाए थे.

एक ओवर में 7 छक्के कैसे लगे थे?

वैसे तो एक ओवर में 6 बॉल होती हैं, लेकिन शिवा ने एक नो बॉल भी फेंकी थी. इस तरह 7 गेंदों पर ऋतुराज ने लगातार 7 छक्के कूट डाले थे. उस मुकाबले में ऋतुराज ने नाबाद डबल सेंचुरी (159 गेंदों पर 220 रन) भी ठोकी थी.

टेस्ट टीम में क्यों दावा है मजबूत?

टेस्ट टीम में ऋतुराज की एंट्री क्यों होगी, इसकी 2 वजह सामने आती हैं. पहली ये कि भारत को नंबर 3 का बैटर नहीं मिला है. टीम करीब 2 साल से तीसरे स्थान के लिए चेतेश्वर पुजारा के रिप्लेसमेंट को ढूंढ रही है. इस नंबर पर शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल चुका है, लेकिन कोई भी जगह पक्की नहीं कर पाया.

दूसरी वजह ये कि ऋतुराज घरेलू क्रिकेट में रन मशीन बने हुए हैं. पिछली 5 पारियों में 3 शतक लगाकर उन्होंने तूफान मचा दिया है. बूची बाबू टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 129 गेंद पर 133 रन किए थे. फिर दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ 206 गेंदों पर 184 रनों की उम्दा पारी खेली थी. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ 151 गेंद पर 91 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं. फिर 81 गेंद पर नाबाद 55 रन की पारी खेली. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में ही चंडीगढ़ के खिलाफ 163 गेंद पर 116 रन बनाए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H