Ruturaj Gaikwad Record: ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों दो वजहों को लेकर चर्चा में हैं. पहली यह कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, दूसरी वजह उनका एक विस्फोटक रिकॉर्ड है, जिसके दम पर उन्होंने इतिहास रचा है.
Ruturaj Gaikwad Record: ऋतुराज गायकवाड़ ऐसे क्रिकेटर हैं, जो दिखते तो बेहद शांत हैं, लेकिन जब वह मैदान पर उतरते हैं तो तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लेते हैं. इस खिलाड़ी के नाम एक ओवर में 7 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, लेकिन यहां हम उनके नए विस्फोटक रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, जो उन्होंने साल 2026 के आगाज के साथ अपने नाम कर लिया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में वह कारनामा कर दिखाया है, जो अपने आप में खास है. इस कमाल को दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे.
जिस विस्फोटक रिकॉर्ड को बनाकर ऋतुराज सबसे आगे निकल चुके हैं, वह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 57 मैचों में हासिल कर ली है. इतना ही नहीं, वह मनीष पांडे के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 100 छक्के लगाने का मुकाम हासिल किया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम 50-50 छक्के भी नहीं हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि ये दोनों दिग्गज इस टूर्नामेंट में बेहद कम खेले हैं.
5 मैचों में बना चुके हैं 257 रन
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में गायकवाड़ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह महाराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं और इस सीजन 5 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 257 रन बना चुके हैं, जिसमें 28 चौके और 5 छक्के शामिल हैं.
टीम इंडिया में जगह नहीं
शानदार फॉर्म में होने के बाद भी दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया. श्रेयस अय्यर की वापसी के चलते उनके लिए स्लॉट खाली नहीं था. ये वही ऋतुराज हैं, जिन्होंने 3 दिसंबर 2025 को रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला वनडे शतक भी ठोका था, फिर भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.
विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास के टॉप 5 सिक्स हिटर कौन?
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कर्नाटक के मनीष पांडे के नाम है, जिन्होंने 2008 से 2023 के बीच 103 मैचों में 108 छक्कों और 250 चौकों की मदद से 3403 रन बनाए हैं. उनके बाद ऋतुराज गायकवाड़ का नाम आता है. तीसरे नंबर पर केरल के विकेटकीपर-बल्लेबाज विष्णु विनोद हैं, जिन्होंने अब तक 56 मैचों में 92 छक्के लगाए हैं. चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने बड़ौदा के लिए 58 मैचों में 91 छक्के लगाए थे. पांचवें नंबर पर ईशान किशन हैं, जो 50 मैचों में 85 छक्के लगा चुके हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


