Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. वो कुछ दिनों बाद इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उन्होंने अचानक पीछे हटने का फैसला किया है.

Ruturaj Gaikwad: भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ अब काउंटी चैंपियनशिप 2025 में यॉर्कशायर की ओर से खेलते नजर नहीं आएंगे. क्लब ने 18 जुलाई को यह जानकारी दी कि गायकवाड़ ने व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है.

यॉर्कशायर के साथ रुतुराज का पांच मैचों का करार हुआ था और वह 22 जुलाई को मौजूदा चैंपियन सरे के खिलाफ स्कारबोरो में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उन्होंने अचानक यह करार रद्द कर दिया. क्लब और कोचिंग स्टाफ को भी इस फैसले की जानकारी हाल ही में मिली, जिससे टीम की तैयारी पर असर पड़ा है.

चोट के बाद वापसी की उम्मीद थी (Ruturaj Gaikwad)

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी. वो 5 मैच खेल पाए थे और कोहनी की चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए थे.बाद में उन्होंने चोट से उबरकर भारत ए टीम के इंग्लैंड दौरे पर गए थे. फिर उम्मीद थी कि वो यॉर्कशायर के लिए खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कोच एंथनी मैक्ग्रा की प्रतिक्रिया

यॉर्कशायर के हेड कोच एंथनी मैक्ग्रा ने रुतुराज के हटने पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह निजी कारणों से हमारे साथ नहीं जुड़ पाएंगे. हमें बस हाल ही में इसके बारे में पता चला है. हम अब रिप्लेसमेंट खोजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समय बहुत कम है.’

टीम की योजनाओं पर असर (Ruturaj Gaikwad)

रुतुराज के अचानक हटने से यॉर्कशायर की प्लानिंग पर काफी असर हुआ है. खासकर सरे जैसी मजबूत टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले उनका हटना एक बड़ा झटका है. अब टीम को जल्दी से कोई नया खिलाड़ी तलाशना होगा.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गायकवाड़ का रिकॉर्ड

रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 2632 रन बनाए हैं. उनका औसत 41.77 रहा है, जिसमें सात शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं.घरेलू सत्र 2024-25 में उन्होंने 12 पारियों में एक शतक समेत 571 रन बनाए थे. ये खिलाड़ी भारत के लिए टी20 और वनडे खेल चुका है.