RVNL Q2 Results: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने सितंबर तिमाही (Q2FY25) के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% घटकर ₹230.3 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा ₹286.9 करोड़ था.

हालांकि, इस गिरावट के बावजूद कंपनी का रेवेन्यू 5.5% बढ़कर ₹5,123 करोड़ पर पहुंच गया, जो रेलवे प्रोजेक्ट्स की गति और नए कॉन्ट्रैक्ट्स के मजबूत प्रवाह को दिखाता है. बाजार में बुधवार को RVNL का शेयर ₹317.35 पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 0.13% की मामूली गिरावट देखी गई.
EBITDA और मार्जिन में आई कमजोरी
RVNL का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस इस तिमाही में थोड़ा कमजोर दिखा. कंपनी का EBITDA 20.3% गिरकर ₹216.9 करोड़ पर आ गया, जबकि पिछले साल यह ₹272 करोड़ था. EBITDA मार्जिन भी 5.6% से घटकर 4.2% रह गया.
यह गिरावट मुख्यतः कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी, प्रोजेक्ट डिलीवरी में देरी और इनपुट महंगाई के कारण आई. इसके साथ ही रेलवे मंत्रालय से कुछ भुगतान में देरी का असर भी तिमाही के नतीजों पर पड़ा.
पिछली तिमाही की तुलना में दिखा सुधार
अगर RVNL के जून 2025 क्वार्टर से तुलना करें, तो स्थिति पहले से बेहतर दिख रही है. पिछली तिमाही में EBITDA मार्जिन केवल 1.4% था, जबकि इस बार यह 4.2% पर पहुंचा है. कंपनी का रेवेन्यू भी पिछली तिमाही की तुलना में बेहतर रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि ऑपरेशनल रिकवरी की शुरुआत हो चुकी है.
शेयर मार्केट में RVNL की रफ्तार धीमी लेकिन स्थिर
मंगलवार को RVNL का शेयर 0.60% बढ़कर ₹317.80 पर बंद हुआ था. हालांकि, पिछले छह महीनों में स्टॉक 11.6% तक टूटा है. पिछले एक महीने में ही इसमें आधी से ज्यादा गिरावट आई है, और स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹301.6 के करीब पहुंच गया था.
पिछले एक साल की बात करें तो RVNL का शेयर 27.20% नीचे आया है. लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के लगातार बढ़ते निवेश से स्टॉक में लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावना बरकरार है.
RVNL का बिजनेस मॉडल: ट्रैक पर बढ़ता विस्तार
RVNL भारतीय रेलवे मंत्रालय के तहत एक प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम है, जो रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को डिजाइन, विकसित और पूरा करता है.
कंपनी का मुख्य काम है —
- नई रेल लाइनों का निर्माण
- पुरानी लाइनों का दोहरीकरण
- इलेक्ट्रिफिकेशन
- पुलों और टनल का निर्माण
- सिग्नलिंग और ट्रैक अपग्रेडेशन
RVNL इन प्रोजेक्ट्स के डिजाइन से लेकर कॉन्ट्रैक्ट और एक्सिक्यूशन तक की पूरी प्रक्रिया संभालती है. इसकी कमाई सरकारी प्रोजेक्ट्स की समय पर पूर्ति और मंजूरी मिलने पर होने वाले भुगतान से होती है.
निवेशकों के लिए संकेत: मुनाफा घटा पर उम्मीद जिंदा
हालांकि Q2 में प्रॉफिटेबिलिटी में गिरावट आई है, लेकिन रेवेन्यू में सुधार और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की रिकवरी आने वाले क्वार्टर्स के लिए सकारात्मक संकेत दे रही है.
रेलवे मंत्रालय से मिलने वाले नए हाई-स्पीड कॉरिडोर, स्टेशन री-डेवलपमेंट और ट्रैक डबलिंग प्रोजेक्ट्स से RVNL को सीधा फायदा मिलने की संभावना है.
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है —“RVNL फिलहाल मंदी के ट्रैक पर जरूर है, लेकिन आगे की रफ्तार में इसका इंजन दोबारा गर्म होता दिख सकता है.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

