RVNL: रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) इस समय सुर्खियों में है. सोमवार को कंपनी के शेयरों में मजबूती आई और स्टॉक करीब 2% चढ़कर 330 रुपए के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. निवेशकों की खरीदारी का यह जोश अचानक क्यों बढ़ा? वजह है कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर और साथ ही डिविडेंड का ऐलान.

179 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
RVNL ने बताया कि उसे Ircon International से 178.65 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट रेलवे सिग्नलिंग और कम्युनिकेशन सिस्टम से जुड़ा है.
10 नए रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) सिस्टम लगाए जाएंगे.
कई महत्वपूर्ण रेल मार्गों पर इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (IBS) सिस्टम भी इंस्टॉल किए जाएंगे.
परियोजना में कंट्रोल सिस्टम, ट्रेन कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, टेलीफोन एक्सचेंज और EIMWB की सुविधा शामिल है.
साथ ही, मौजूदा इंटरलॉकिंग सिस्टम को अपडेट कर नए मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा.
इस प्रोजेक्ट को 11 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
डिविडेंड का बोनस
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए 21 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. अगर AGM में इसे मंजूरी मिल जाती है, तो डिविडेंड की राशि 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों तक पहुंच जाएगी.
बाजार का रिएक्शन
ऑर्डर की घोषणा के बाद ही RVNL के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई. निवेशकों का मानना है कि इस कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी की वित्तीय स्थिति और मजबूत होगी और साथ ही डिविडेंड का फायदा भी मिलेगा.
कुल मिलाकर, RVNL इस समय निवेशकों को दोहरा फायदा दे रही है- बड़ा ऑर्डर + डिविडेंड का गिफ्ट. अब सबकी नजर इस बात पर है कि आने वाले दिनों में यह स्टॉक किस ऊंचाई को छूता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें