रूस ने भारत को नए एयर डिफेंस सिस्टम का ऑफर दिया है. रूसी सरकारी डिफेंस कंपनी रोस्टेक के सूत्रों के मुताबिक, रूस ने एक बार फिर भारत को अपना S-350 विट्याज़ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम देने का प्रस्ताव रखा है. यह आधुनिक मध्यम दूरी का सिस्टम टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (ToT) के साथ उपलब्ध होगा, जिससे भारत में इसके कुछ हिस्सों का निर्माण किया जा सकेगा. रूस इसे भारत के मौजूदा S-400 ट्रायम्फ सिस्टम के पूरक के रूप में पेश कर रहा है, ताकि भारत की इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस नेटवर्क और मजबूत हो सके. हाल की उच्चस्तरीय बैठकों में S-350 के अलावा अतिरिक्त S-400 रेजिमेंट्स और भविष्य के S-500 सिस्टम पर भी चर्चा हुई. फिलहाल रूस S-350 को एक व्यावहारिक और तुरंत उपलब्ध विकल्प के रूप में पेश कर रहा है. भारत पहले ही S-400 की तीन स्क्वॉड्रन को ऑपरेशनल कर चुका है और दो और स्क्वॉड्रन जल्द ही तैनात होंगी.
S-350 वित्याज (S-350E) रूस का आधुनिक मीडियम रेंज सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है. इसे पुराने S-300PS की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है. इसमें 9M96E, 9M96E2 और 9M100 मिसाइलें हैं.
एक लॉन्चर में 12 मिसाइलें लोड की जा सकती हैं और यह एक साथ कई टारगेट्स को ट्रैक व नष्ट कर सकता है.
इससे दुश्मन के हमलों को रोकने की क्षमता बढ़ेगी और भारतीय वायुसेना को ऑपरेशनल स्वतंत्रता मिलेगी. अगर सौदा फाइनल होता है तो भारत में इसके उत्पादन और रखरखाव से स्वदेशी रक्षा उद्योग को भी मजबूत बढ़ावा मिलेगा.
S-350 को पुराने S-300PS सिस्टम की जगह लेने के लिए बनाया गया है. यह उससे कहीं ज्यादा आधुनिक और मोबाइल है. इसमें AESA रडार, एडवांस फायर कंट्रोल सिस्टम और नए मिसाइल शामिल हैं, जो एक साथ कई टारगेट को निशाना बना सकते हैं. यह लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और स्टेल्थ टारगेट्स को रोकने में सक्षम है. इस सिस्टम की रेंज एरोडायनामिक टारगेट्स के लिए 120 किलोमीटर और बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए 25-30 किलोमीटर है. यह 20-30 किलोमीटर की ऊंचाई तक टारगेट इंटरसेप्ट कर सकता है. इसकी हाई मोबिलिटी इसे तेजी से तैनात और स्थान बदलने में सक्षम बनाती है, जो भारत की मौजूदा सुरक्षा स्थिति के लिए अहम है. भले ही भारत भविष्य में S-500 या अपने स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर विचार करता रहे, लेकिन S-350 एक ऐसा विकल्प है जिसे तुरंत तैनात किया जा सकता है और जो पहले से सेवा में मौजूद S-400 सिस्टम के साथ पूरी तरह मेल खाता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


