रायपुर- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एस भारतीदासन अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उनके नाम पर हरी झंडी दिए जाने के बाद राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है.

इससे पहले राज्य शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों के नाम का पैनल निर्वाचन आयोग को भेजा था. इनमें से आयोग ने एस भारतीदासन के नाम पर मुहर लगाया. निर्वाचन आयोग से सूचना मिलते ही राज्य शासन ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया है.

निर्वाचन आयोग में अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के अलावा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में भारतीदासन सेवाएं देंगे. वहीं समीर विश्नोई संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में सेवा दे रहे हैं.