S Jaishankar On Pakistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद (Terrorism) पर एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। एस जयशंकर ने साफ कहा कि यदि भारतीय जमीन पर फिर कोई आतंकवादी हमला होता है तो भारत पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला करेगा। यही कारण है कि ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ है।

‘पीएम मोदी के रगों में सिर्फ पानी बह…’, उदित राज का पीएम मोदी पर तंज, कहा- इस डायलॉग को फिल्म में इस्तेमाल करो, ब्लॉकबस्टर होगी

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में शामिल सभी ‘सबसे कुख्यात’ आतंकवादी पाकिस्तान में हैं। वे आतंकी पाकिस्तान के बड़े शहरों में खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें संरक्षम पाकिस्तान सराकर दे रही है। हमें उन आतंकियों का पता मालूम है। जिस दिन जरूरत पड़ी, फिर पाकिस्तान में घुसकर वहीं ठोकेंगे। दरअसल जयशंकर ने नीदरलैंड के प्रसारक एनओएस और डी वोल्क्सक्रांट को दिए अलग-अलग साक्षात्कारों में यह टिप्पणी की।

‘भारत के लोगों हम तुम्हारी सांस रोक देंगे…,’ पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ ने भारत को दी धमक

उन्होंने कहा कि यदि फिर कोई आतंकवादी हमला होता है तो भारत पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला करेगा. यही कारण है कि ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ है। जयशंकर नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की यात्रा के तहत नीदरलैंड के शहर हेग में थे। उन्होंने कहा, ‘यह अभियान जारी है क्योंकि इसमें एक स्पष्ट संदेश है – कि अगर 22 अप्रैल जैसी हरकतें फिर होती हैं तो इनका जवाब दिया जाएगा, हम आतंकवादियों पर हमला करेंगे।

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 24 घंटे से आतंकियों के साथ जवानों का एनकाउंटर जारी, एक जवान शहीद, इधर SIA ने 17 जगहों पर मारा छापा

विदेश मंत्री ने कड़ा मैसेज देते हुए स्पष्ट किया कि, ‘अगर आतंकवादी पाकिस्तान में हैं तो हम उन पर वहीं प्रहार करेंगे, जहां वे हैं। इसलिए, ऑपरेशन जारी रखने में एक संदेश है, लेकिन ऑपरेशन जारी रखना एक-दूसरे पर गोलीबारी करने के समान नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा कि किसी को इस बात पर यकीन नहीं करना चाहिए कि पाकिस्तान को नहीं पता कि उसके देश में क्या चल रहा है. एस जयशंकर ने डी वोल्क्सक्रांट से कहा, “उनके पते मालूम हैं। उन्होंने कहा, “उनकी गतिविधियां मालूम हैं. उनके आपसी संपर्क ज्ञात हैं. इसलिए हम यह न मानें कि पाकिस्तान इसमें शामिल नहीं है. सरकार इसमें शामिल है. सेना इसमें पूरी तरह से शामिल है।

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को दी गीदड़भभकी, बोले- ‘इंडिया-पाकिस्तान युद्ध खतरनाक…,’

जयशंकर ने बताया-अमेरिका से क्या हुई थी बात

जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि टकराव समाप्त करने की व्यवस्था पर भारत और पाकिस्तान दोनों ने मुहर लगाई। उन्होंने कहा, ‘जब दो देश संघर्ष में उलझे होते हैं तो यह स्वाभाविक है कि दुनिया के देश एक-दूसरे को फोन करके अपनी चिंता जताने की कोशिश करते हैं। जयशंकर ने कहा, ‘लेकिन गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा, ‘हमने हमसे बात करने वाले सभी लोगों को एक बात बहुत स्पष्ट कर दी थी, न केवल अमेरिका बल्कि सभी को, कि अगर पाकिस्तानियों को लड़ाई बंद करनी है तो उन्हें हमें बताना होगा। हमें उनसे यह सुनना है। उनके जनरल को हमारे जनरल को फोन करके यह कहना होगा और यही हुआ।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m