Sa Re Ga Ma Pa Little Champs: संगीत प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है अब जल्दी ही अपने दर्शकों के लिए SRGMP Lil Champs फिर से आने स्क्रीन आने वाला है. इसका प्रोमो जारी किया जा चुका है. हर बार की तरह इस बार भी ऑडिशन की प्रक्रिया चालू है. इसमें देशभर के एक से एक चुनिंदा छोटे कलाकार शामिल होने को हैं. प्रोमो में एक खास बच्ची से इंट्रोडक्शन कराया गया है जो कि एक ऑटो चालक की बेटी है. इस बच्ची की गायकी में इतना जादू है कि जज इसे देखकर चकित रह गए.
प्रोमो में 12 साल की कंटेस्टेंट ध्यानेश्वरी की गायकी से जज शंकर महादेवन और अनु मलिक तक मुंह पर हाथ रखे देखते रह गए और फिर अपनी सीट से खड़े हो गए. शो में मौजूद जज और सारे लोगों ने ध्यानेश्वेरी के लिए तालियां बजाईं और तारीफ की.
ध्यानेश्वरी एक ऑटो ड्राइवर की बेटी हैं. ध्यानेश्वरी महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली हैं. उसने शो में क्लासिकल गाना गाया था. इस बच्ची ने ऑडिशन राउंड क्लियर कर गई हैं. यह नया सीजन 15 अक्टूबर से जीटीवी पर शुरू हो रहा है. ध्यानेश्वरी की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है. इतनी छोटी सी उम्र में ध्यानेश्वेरी का टैलेंट देख सब हैरान हैं. लोगों का कहना है कि ध्यानेश्वरी शो में बहुत आगे तक जाएंगी और वह विनर भी बन सकती हैं. सभी लोग सोशल मीडिया पर ध्यानेश्वरी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे