SA vs IND Final T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 76 और अक्षर पटेल की 47 रनों की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिए है. अब साउथ अफ्रीका को खिताब जीतने के लिए 177 रन बनाने होंगे.

बता दें कि टीम पावरप्ले में तीन विकेट खो चुकी थी, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला. इस दौरान पूरे टूर्नामेंट में खराब फॉम से जुझ रहे भारत के स्टार बल्लेबाज कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. कोहली ने मुश्किल वक्त में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. ये विराट के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 38वां अर्धशतक है.

साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नोर्त्जे ने 2-2 विकेट. वहीं मार्को यानसेन और कागिसो रबाडा ने 1-1 विकेट चटकाए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H