भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रामा और परमाणु संघर्ष की कहानी दिखाने के लिए जल्द ही वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ (Saare Jahan Se Accha) आ रही है. जिसमें एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने भारत के रॉ एजेंट का किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं, अब मेकर्स ने इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष की कहानी दिखाएगी सीरीज
बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर इस वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है. प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) को भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में तैनात किया गया है. वह पाकिस्तान में होने वाली परमाणु गतिविधि को रोकने की कोशिश करते हैं. इस दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है. जैसे ही वो पाकिस्तान में राजनयिक मामलों के करीब पहुंचते हैं, तो उनकी मुलाकात पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट से होती है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
‘सारे जहां से अच्छा’ की स्टारकास्ट
सामने आए वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ (Saare Jahan Se Accha) के स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) के अलावा सनी हिंदुजा, तिलोत्तमा शोम, कृतिका कामरा, रजत कपूर और अनूप सोनी को भी देखा जाने वाला है. इस सीरीज को गौरव सुक्ला ने बनाया है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
‘सारे जहां से अच्छा’ की रिलीज डेट सामने आई
इस ट्रेलर का एक डायलॉग काफी मशहूर है. रजत कपूर प्रतीक गांधी से कहते हैं ‘अगर हम परमाणु गतिविधि नहीं रोक पाए तो जानते हो क्या होगा?’ इस पर गांधी कहते हैं ‘तीसरा वर्ल्ड वार.’ इस पर रजत कपूर कहते हैं ‘नहीं, लास्ट वर्ल्ड वार’ सीरीज में सभी किरदारों ने बेहतरीन कलाकारी की है. वेब सीरीज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक