
वेब सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो (Saas Bahu Aur Flamingo) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह लेडी डॉन की कहानी है. सीरीज की कहानी एक रानी बा नाम की महिला की है. जो घर के साथ-साथ हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस करती है. इस बिजनेस के पीछे वह ड्रग्स का भी काम करती हैं. सीरीज का ट्रेलर सामने आया है जो लोगों के पसीने छुड़ा रहा है.

रिलीज ट्रेलर मिनट और 35 सेकंड का है. ट्रेलर में डिंपल कपाड़िया के अलावा राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार का भी जबरदस्त रोल नजर आया है. इस ट्रेलर की शुरुआत एक रेगिस्तानी इलाका से होती है और बैकग्राउंड से एक आवाज आती है, ‘हमारे बिजनेस के बारे में सब बताओ?’ इसके जवाब में एक महिला की आवाज आती है, ‘पूरे देश में ये पत्ते सिर्फ हम ही उगाते हैं.
मार्केट में हमसे ज्यादा चोखो माल कोई नहीं बना सकता. इसको मार्केट में नाम है ‘फ्लेमिंगो.’ इसके बाद सिगार पीते हुए डिंपल कपाड़िया की एंट्री होती हैं और वह कहती है ‘लोग म्हारे को प्यार से रानी बा कहते हैं. मैंने पूरी जिंदगी रानी कॉपरेटिव को खड़ा करने में लगा दी और मैं कभी एकली नहीं थी.’ और कौन था साथ? इस सवाल का जवाब है, ‘बेटी और बहू भी धंधा संभाल सके हैं.
कई दिग्गज दिखेंगे सीरीज में
डिंपल कपाड़िया के अलावा राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार के अलावा इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा भी नजर आएंगे. ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी है. यजह 5 मई 2023 से डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- जरा संभलकर! होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर बिहार पुलिस की पैनी नजर, रंग में भंग डालने पर काटनी पड़ सकती है जेल की सजा
- लल्लूराम डॉट काम और News 24 का होली मिलन : डिप्टी सीएम साव ने गाया फाग गीत, नगाड़े की धुन पर जमकर थिरके जनप्रतिनिधि और पत्रकार, देखें VIDEO…
- अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 मैच : रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को खेला जाएगा सेमीफाइनल, जानिए रूट मैप…
- साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच करेगी EOW, सीएम साय बोले – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, जानिए क्या-क्या लिए गए अहम निर्णय…
- ‘तेजस्वी याादव की दिमागी स्थिति खराब’, जदयू मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान, कहा- अगर मुख्यमंत्री भांग पीकर आते तो…