वेब सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो (Saas Bahu Aur Flamingo) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह लेडी डॉन की कहानी है. सीरीज की कहानी एक रानी बा नाम की महिला की है. जो घर के साथ-साथ हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस करती है. इस बिजनेस के पीछे वह ड्रग्स का भी काम करती हैं. सीरीज का ट्रेलर सामने आया है जो लोगों के पसीने छुड़ा रहा है.
रिलीज ट्रेलर मिनट और 35 सेकंड का है. ट्रेलर में डिंपल कपाड़िया के अलावा राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार का भी जबरदस्त रोल नजर आया है. इस ट्रेलर की शुरुआत एक रेगिस्तानी इलाका से होती है और बैकग्राउंड से एक आवाज आती है, ‘हमारे बिजनेस के बारे में सब बताओ?’ इसके जवाब में एक महिला की आवाज आती है, ‘पूरे देश में ये पत्ते सिर्फ हम ही उगाते हैं.
मार्केट में हमसे ज्यादा चोखो माल कोई नहीं बना सकता. इसको मार्केट में नाम है ‘फ्लेमिंगो.’ इसके बाद सिगार पीते हुए डिंपल कपाड़िया की एंट्री होती हैं और वह कहती है ‘लोग म्हारे को प्यार से रानी बा कहते हैं. मैंने पूरी जिंदगी रानी कॉपरेटिव को खड़ा करने में लगा दी और मैं कभी एकली नहीं थी.’ और कौन था साथ? इस सवाल का जवाब है, ‘बेटी और बहू भी धंधा संभाल सके हैं.
कई दिग्गज दिखेंगे सीरीज में
डिंपल कपाड़िया के अलावा राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार के अलावा इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा भी नजर आएंगे. ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी है. यजह 5 मई 2023 से डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ‘Jio Coin’ से कैसे बन सकते हैं करोड़पति? जानें पूरी डिटेल्स
- MP Bus Accident: पन्ना में यात्री बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्री घायल, अस्पताल पहुंचे तो इलाज के लिए भटकना पड़ा
- किराए की गाड़ी से काला कारनामाः 50 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, जानिए कहां से आई थी नशे की खेप…
- Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह
- दोस्ती की आड़ में मिटाई हवस: छात्रा को पिलाई शराब, फिर होटल में नशे का फायदा उठाकर लूटी आबरू, सुबह आंख खुलते ही…