मुंबई. बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू हो गया है । इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा । शबाना को कुछ दिनों से सर्दी और खांसी थी । डॉक्टरों से जांच कराने के बाद पता चला कि वो स्वाइन फ्लू से संक्रमित हैं ।
शबाना अभी अस्पताल में हैं । शबाना इलाज के साथ-साथ इस समय का भरपूर उपयोग कर रही हैं । शबाना का कहना है कि खुद के साथ समय बिताने का मौका कम ही मिलता है । इसलिए यह मेरे लिए ब्रेक की तरह है । शबाना ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है ।
स्वास्थ्य ठीक ना होने के बावजूद शबाना सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं । उन्होंने अपनी बेटी जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ को लेकर ट्वीट किया था । इसके अलावा उन्होंने शोभा डे के साथ भी एक फोटो शेयर कर अपने स्कूल के दिनों को याद किया था ।
बता दें कि इससे पहले भी कई स्टार्स स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं । आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव को स्वाइन फ्लू हुआ था। इसके बाद रिचा चड्ढा ने भी स्वाइन फ्लू से पीडित होने की जानकारी दी थी। इसके अलावा सोनम कपूर और विधु विनोद चोपड़ा भी स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए थे ।