Sabarkantha Violence: दिवाली से पहले गुजरात के साबरकांठा में मंदिर पर महासंग्राम मच गया। शुक्रवार की रात साबरकांठा के प्रांतिज स्थित माजरा गांव में मंदिर विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। इसके बाद दोनों पक्ष ने जमकर बवाल मचाया। गुस्साए लोगों ने 100 से ज्यादा गाड़ियों और 10 घरों में तोड़फोड़ की। साथ ही कई गाड़ियों को फूंक दिया। इसमें आठ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस घटना के बाद 25 लोगों को हिरासत में लिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साबरकांठा के एसपी, डीवाईएसपी, एलसीबी और एसओजी की टीमें गांव में तैनात कर दी गईं है। इस घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

झड़प के दौरान गुस्साए लोगों ने लगभग 100 वाहनों को नुकसान पहुंचाया, जिनमें 26 कारें, 6 टेंपो, 3 ट्रैक्टर और 50 से ज्यादा बाइकें शामिल हैं। यही नहीं, 10 से ज्यादा घरों में तोड़फोड़ की और कई वाहनों में आग भी लगा दी। हालांकि, फिलहाल हालात काबू में बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस दौरान लगभग 25 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रशासन ने गांव में शांति बनाए रखने की अपील की है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि धार्मिक कार्यक्रम को लेकर ये विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि मंदिर के प्रशासन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर शुक्रवार को हिंसा भड़क गई।

लाठी-डंडे लेकर दौड़ते नजर आए लोग

इस तरह मंदिर को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते इतना हिंसक रूप ले लिया कि लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही लोग पत्थर भी फेंक रहे हैं और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m