तिरुवनंतपुरम. सबरीमला मंदिर में बुधवार को 50 वर्ष से कम उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश के बाद भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की बीती रात मौत हो गई है. घटना के विरोध में सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे हिन्दूवादी संगठनों ने शुक्रवार को केरल बंद का आह्वान किया है. भाजपा इस बंद का समर्थन कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नीत यूडीएफ ने काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है.
ज्ञात हो कि गुरुवार को अलसुबल दो महिलाओं 42 वर्षीय बिंदु और 44 वर्षीय कनक दुर्गा ने सबरीमला मंदिर में प्रवेश कर दर्शन किए थे, जिसके बाद मंदिर को भगवान के शुद्धिकरण के लिए बंद कर दिया गया था. महिलाओं के प्रवेश के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया था. पंडालम में सीपीआई (एम) और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच हुए झड़प में सबरीमला कर्मा समिति के सदस्य 55 वर्षीय चंद्रन उन्नीथन को सिर में चोट लगी थी, जिसकी बीती रात मौत हो गई. घटना के बाद हिन्दूवादी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है.