Sabudana Manchurian Recipe: साबूदाना सिर्फ खिचड़ी तक सीमित नहीं है. उससे कई तरह की स्वादिष्ट और इनोवेटिव डिशेज़ बनाई जा सकती हैं. और साबूदाना मंचूरियन भी एक यूनिक और लाजवाब फ्यूजन डिश है, जो पारंपरिक व्रत की सामग्री को मॉडर्न इंडो-चाइनीज फ्लेवर में ढाल देती है. आज हम आपको साबूदाना मंचूरियन की एक आसान रेसिपी बतायेंगे, जिसे आप व्रत या किसी भी मौके पर ट्राय कर सकते हैं.
Also Read This: Moringa Leaf Chutney Recipe: आज घर पर Try करें सहजन पत्तियों की स्वादिष्ट चटनी, इस Superfood Dish से स्वास्थ्य को मिलेंगे कई फायदे…

Sabudana Manchurian Recipe
सामग्री (Sabudana Manchurian Recipe)
(बॉल्स बनाने के लिए)
- साबूदाना – 1 कप (रातभर भिगोया हुआ)
- उबले हुए आलू – 2 मध्यम आकार के (मसले हुए)
- सेंधा नमक – स्वादानुसार
- काली मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
- अदरक – 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ, वैकल्पिक)
- हरी मिर्च – बारीक कटी हुई
- अरारोट या सिंघाड़ा आटा – 1-2 टेबल स्पून (बाइंडिंग के लिए)
- मूंगफली – 2 टेबल स्पून (भुनी हुई और दरदरी कुटी हुई)
- तेल – तलने के लिए
सॉस के लिए
- घी या थोड़ा सा तेल – 1 टेबल स्पून
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)
- अदरक – 1 छोटा चम्मच (बारीक कटा)
- टमाटर प्यूरी – ½ कप
- सेंधा नमक – स्वादानुसार
- काली मिर्च – ¼ छोटा चम्मच
- नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
- शहद या गुड़ – 1 छोटा चम्मच (स्वीटनेस के लिए)
- हरा धनिया – गार्निश के लिए
Also Read This: आप भी लेते हैं बहुत ज्यादा स्ट्रेस, ये कुछ टिप्स आपको दिलाएंगे राहत
विधि (Sabudana Manchurian Recipe)
1. सबसे पहले भीगे हुए साबूदाने को अच्छे से मसल लें ताकि वो चिपचिपा हो जाए. उसमें उबले आलू, सेंधा नमक, काली मिर्च, मूंगफली, हरी मिर्च, अदरक और अरारोट मिलाकर अच्छी तरह गूंध लें.
2. हाथ में थोड़ा तेल लगाकर छोटे-छोटे बॉल्स बना लें. इन बॉल्स को मीडियम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें. चाहें तो एयर फ्रायर या अप्पे पैन का उपयोग करके हेल्दी बना सकते हैं.
3. एक कड़ाही में थोड़ा घी या तेल गर्म करें. उसमें अदरक और हरी मिर्च डालकर हल्का भूनें. अब टमाटर प्यूरी डालें और उसे तब तक पकाएं जब तक उसका कच्चापन खत्म न हो जाए.
4. सेंधा नमक, काली मिर्च, थोड़ा नींबू रस और शहद/गुड़ डालें. इसे 2-3 मिनट पकाएं. ज़रूरत हो तो थोड़ा पानी डालकर ग्रेवी का टेक्सचर एडजस्ट करें.
5. तैयार बॉल्स को सॉस में डालें और हल्के हाथ से मिक्स करें ताकि वो टूटे नहीं. ऊपर से हरा धनिया डालें और गरमा गरम परोसें.
6. व्रत में नहीं हैं तो इसमें प्याज-लहसुन और सोया सॉस भी डाल सकते हैं. इसे ड्राई या ग्रेवी दोनों तरीके से परोसा जा सकता है.
Also Read This: शंख बजाना सिर्फ पूजा नहीं सेहत भी: स्वास्थ्य और पॉजिटिविटी के लिए असरदार तरीका, जानिए अद्भुत फायदे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें