राकेश चतुर्वेदी, खंडवा। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के युवा नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्य़मंत्री सचिन पायलट चुनावी दौरे पर पहुंचे। पायलट ने खंडवा लोकसभा के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान सचिन पायलट ने Lalluram.Com से खास बात की। पायलट ने यह दावा किया कि- 36 कौम कांग्रेस के साथ है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक लोग बदलाव चाहते हैं। इसका का असर आपको लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन 30 अक्टूबर को दिख जाएगा।
पायलट ने कहा कि मैंने पब्लिक का रिस्पॉन्स देखा है। जनता आज जवाब चाह रही है। 36 कौम कांग्रेस के साथ है। इसका फायदा मतदान के दिन ही सभी को दिख जाएगा।