Sachin Pilot Nomination: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज टोंक विधानसभा सीट से आज नामांकन भरने वाले हैं। उनके नामांकन को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत पायलट समर्थकों में भारी उत्साह देखऩे को मिल रहा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि पायलट के नामांकन जुलूस में भारी भीड़ उमड़ेगी और 2018 से ज्यादा भीड़ भी आएगी। इस चुनाव में पायलट अपनी 54 हजार वोटों की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे।

आज सबसे पहले टोंक पहुंचने के बाद सचिन पायलट गुर्जर हॉस्टल में अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जिसके बाद मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। जिसके बाद ही सवाई माधोपुर चौराहे से नामांकन जुलूस की शुरुआत होगी।

ये जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए पटवार ट्रेनिग सेंटर तक जाएगा, जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर के सामने पायलट पर्चा दाखिल करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, सचिन पायलट के नामांकन जुलूस में आज पायलट समर्थक नेता विधायक गजराज खटाना, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, विधायक राम निवास गावरिया, मंत्री मुरारी लाल मीणा, विधायक मुकेश भाकर और विधायक हरीश चंद्र मीणा समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें