Sachin Pilot On Panchayat Elections: राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट ने मौजूदा भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला है। गुरुवार को टोंक में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने मंच से और फिर मीडिया से बातचीत में केंद्र और राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरा।
पायलट ने कहा कि “भाजपा सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव टाल रही है क्योंकि उसे हार का डर है.” उन्होंने दावा किया कि अगर ये चुनाव समय पर हुए, तो जनता भाजपा के खिलाफ वोटिंग कर कांग्रेस को भारी बहुमत दिलाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि “संविधान के अनुसार छह महीने के भीतर पंचायत चुनाव कराना अनिवार्य है.” परिसीमन पूरा हो चुका है, लेकिन फिर भी सरकार चुनाव नहीं करा रही. इससे साफ है कि लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. पायलट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने सरकार पर चुनाव टालने का आरोप लगाया था.
Also Read This: India-UK Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन के बीच ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ हुआ, PM मोदी-स्टार्मर की मौजूदगी में दस्तखत; प्रधानमंत्री बोले- यूके के प्रोडक्ट भारत में अब सस्ते मिलेंगे

Sachin Pilot On Panchayat Elections
धनखड़ के इस्तीफे पर खड़े किए सवाल (Sachin Pilot On Panchayat Elections)
पायलट ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हालिया इस्तीफे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “भाजपा हमेशा किसानों की चिंता की बात करती है, लेकिन जब एक किसान पुत्र का इस्तीफा आता है, तो उसे आधे घंटे में स्वीकार कर लिया जाता है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.” उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ धनखड़, बल्कि पूरे किसान समाज का अपमान है. “दाल में कुछ काला है, ये तो साफ दिखता है. असली कारण एक दिन सामने आएगा,” उन्होंने जोड़ा.
Also Read This: उदयपुर फाइल्स पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, मामला हाई कोर्ट भेजे जाने की संभावना
भाजपा पर तीखा हमला (Sachin Pilot On Panchayat Elections)
पायलट ने भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “भाजपा चुनावों में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करती है और चुनावी चंदों का गलत इस्तेमाल कर रही है.” बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है.
उन्होंने कटाक्ष किया कि “जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, वह अब तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तय नहीं कर पाई है.” यह दिखाता है कि पार्टी के अंदर आपसी टकराव चरम पर है.
Also Read This: जयपुर में हाईवे पर बदमाशों का तांडव: पेट्रोल पंप पर हमला कर नकदी लूटकर फरार, CCTV में कैद हुई वारदात
भजनलाल सरकार पर हमला (Sachin Pilot On Panchayat Elections)
राज्य सरकार को लेकर भी पायलट ने तीखी बात कही. उन्होंने कहा, “राजस्थान की भजनलाल सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. यह सरकार केवल दिल्ली दौरे और मंत्रियों की लॉबिंग में व्यस्त है.” 2028 के विधानसभा चुनाव को लेकर पायलट ने कहा कि “इस सरकार का जाना तय है.”
जब उनसे कांग्रेस नेता नरेश मीणा की जनक्रांति यात्रा पर सवाल किया गया, तो पायलट ने संतुलित प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि “हर किसी को अपनी बात कहने का हक है, और राजनीतिक दलों को इस पर ध्यान देना चाहिए.”
Also Read This: शराब को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा, पिता ने डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर बोरवेल में डाला शव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें