टोंक। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में जुट गई है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट बुधवार को टोंक दौरे पर पहुंचे. वे तीन दिवसीय दौरे पर टोंक के चुनावी मैदान में पहुंचे हैं. यहां उन्होंने शिवपुरी, मेहगांव से अपने दौरे की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. Read More – केंद्रीय गृहमंत्री शाह के काफिले में बड़ा हादसा, बिजली के तार की चपेट में आया रथ

पायलट ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को भयभीत करने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. जनता सब समझदार हैं और सब जानती है. हमने मेनिफेस्टो को लागू करने का काम किया. यही कारण है कि राजस्थान में अच्छे बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी. क्योंकि जनता सिर्फ कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेता राजस्थान में आकर प्रचार कर रहे हैं. इन्होंने हिमाचल और कर्नाटक में भी प्रचार किया था, लेकिन उसके बावजूद भी परिणाम कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ही आए. कोई कितनी भी कोशिश कर ले जनता कांग्रेस के साथ हैं और आगे भी कांग्रेस पार्टी के साथ ही रहेगी.

भाजपा ने सिर्फ महंगाई बढ़ाई

सचिन पायलट ने ग्रामीणों से कहा, भाजपा सिर्फ देश में महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है. केंद्र के स्तर पर लोग बदलाव चाहते हैं. राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की लहर है. मैं कल मध्य प्रदेश गया था, वहां लहर भयंकर कांग्रेस के पक्ष में चल रही है. जनता बदलाव चाहती है. राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

यहां से कांग्रेस प्रत्याशी हैं पायलट

बता दें कि पायलट टोंक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. आज पायलट 23 गांवों का दौरा करेंगे. इस दौरान वो ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क साधेंगे. पायलट तीन विधानसभा में रह कर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

इस दिन होगा मतदान

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग होगी. राजस्थान के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि, सूबे की अगली सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को मतदान करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पहले 23 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी, जिसे बाद में शादियों को देखते हुए बदल दिया गया था. वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.