दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के सूत्रधार और कांग्रेस की यूथ ब्रिगेड के अहम चेहरे रहे सचिन पायलट आज मीडिया से बातचीत में कई अहम खुलासे करेंगे।
आज सचिन पायलट मीडिया से बात करेंगे। दिल्ली में सचिन पायलट सुबह ग्यारह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। राजस्थान डिप्टी सीएम और राज्य कांग्रेस पार्टी प्रमुख के पद से हटाए जाने के बाद पायलट की ये पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। माना जा यहा है कि इसमें वो अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस से जुड़े कई खुलासे कर सकते हैं। पायलट की इस प्रेस कांफ्रेंस पर सबकी नजर है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकामान से नाराजगी के बाद भी सचिन पायलट ने अब तक मीडिया के सामने कुछ भी नहीं बोला है। कांग्रेस भी फिलहाल तक इस मुद्दे को लेकर बेहद संभलकर बयान दे रही है। गांधी परिवार से नजदीक रहे पायलट ने भी फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है लेकिन आज उम्मीद की जा रही है कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान में सियासी बवाल पर खुलकर बात करेंगे और कई खुलासे भी कर सकते हैं।