शिवम मिश्रा,रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बीजेपी के कई बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के बाद की वादाखिलाफी सभी तक पहुंच रही है. किसान और गरीब अपने भविष्य को अंधकार में देख रहे हैं. बीजेपी को कांग्रेस एक ऐसा दल दिखता है जो उन्हें तनाव देता है. इसका जवाब जनता चुनाव के माध्यम से देगी. दरअसल, सचिन पायलट बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए हैं. उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए ये बयान दिया है. Read More – शक्ति वंदन अभियान : विकसित भारत के संकल्प के साथ भाजपा ने 10 करोड़ महिलाओं को जोड़ने का तय किया लक्ष्य…
मंत्री ओपी चौधरी के न्याय यात्रा वाले बयान पर प्रदेश प्रभारी पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि कोई नेता कुछ भी कहे हम तैयार हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. आने वाले समय में इंडी एलायंस एनडीए को हराएगा. अंबिकापुर में बच्ची के सुसाइड पर सचिन पायलट ने कहा, बीजेपी सत्ता संभाल नहीं पा रही और हर क्षेत्र में विफल होते नजर आ रहे हैं. नकारात्मक परिणाम बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में आएगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पायलट ने कहा कि न्याय यात्रा कल ओडिशा से छत्तीसगढ़ प्रवेश करेगी. झंडा आदान-प्रदान करने के बाद 2 दिन का आराम दिया जाएगा. इसको लेकर सभी स्थानों का निरीक्षण किया है और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसानों, दलितों और सभी से मिलेंगे. देश में एक नई क्रांति हो रही है. अंबिकापुर में एक बड़ी सभा राहुल गांधी की रहेगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का आना प्रस्तावित है. यात्रा के जरिए लोगों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. न्याय यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा रहेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक