मुम्बई.  क्रिकेट जगत के मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अब अस्पताल में भर्ती हो गए है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. ट्वीट में सचिन ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर मैं हॉस्पिटल में एडमिट हुआ हुं. सचिन तेंदुलकर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया था और जरूरी हर प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे थे.

बता दें की सचिन ने ट्वीट कर कहा, “डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा. आप सभी लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं.” इसके साथ ही सचिन ने 2011 विश्व कप की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और साथी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

सचिन तेंदुलकर के बाद तीन और पूर्व खिलाड़ी मिले कोरोना पॉजीटिव

आपको बता दें की सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में छग में आयोजित वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. सचिन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके साथ इस सीरीज में खेले तीन और पूर्व क्रिकेटरों को कोरोना हो गया. सभी खिलाड़ी अब होम क्वारंटीन हैं. इसमें यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ और इरफान पठान शामिल हैं.