Sachin Tendulkar Birthday: स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में पुरुष क्रिकेट में जो दर्जा सचिन तेंदुलकर को प्राप्त है वहीं स्थान महिला क्रिकेट में मिताली राज का भी है. आज हर खिलाड़ी के लिए दो दशक से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष स्तर पर खेलने वाले सचिन और मिताली उत्कृष्टता और लंबे करियर की मिसाल बन गए हैं.
सचिन ने लोगों को इस खेल से प्यार करना सिखाया तो मिताली महिला क्रिकेट की पहली सुपरस्टार हैं. हालांकि ऐसे महान खिलाड़ियों के करियर में भी उतार-चढाव आते रहे हैं. सचिन के 50वें जन्मदिन से पहले मिताली ने उनसे पहली बार बातचीत, अपनी बल्लेबाजी पर उनके प्रभाव और उनसे मिली सलाह से खेल में सुधार के अनुभव को साझा किया.
महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली मिताली ने कहा कि मुझे अभी भी याद है जब 2017 में इंग्लैंड में विश्व कप से पहले मैंने उनसे बात की थी. मैं उनसे पूछना चाहती थी कि उनका करियर इतना लंबा कैसे रहा है और युवा पीढ़ी के नए गेंदबाजों का सामना करने के लिए वह क्या करते हैं. उन्होंने कहा कि जब आपका करियर लंबा होता है तो हर पीढ़ी में बेहतरीन गेंदबाज आते हैं. मैं जानना चाहती थी कि उन्होंने इससे तालमेल कैसे बिठाया. उम्र के साथ लोग बात करने लगते हैं कि आपका फुटवर्क धीमा हो गया है और आप गेंद को तेजी से भांप नहीं पाते. मैं जानना चाहती थी कि वह इन चीजों से कैसे निपटते हैं. उन्होंने सुझाव दिए जिन पर मैंने अमल किया.
मिताली ने 2017 विश्व कप में 409 रन बनाए और उनकी कप्तानी में भारत फाइनल तक पहुंचा. मिताली ने बताया कि उन्होंने सचिन से तकनीक के बारे में नहीं बल्कि खेल के मानसिक पहलू पर बात की थी. उन्होंने कहा कि हमने तकनीक के बारे में ज्यादा बात नहीं की क्योंकि सभी की तकनीक अलग होती है. इतने लंबे समय तक खेलने के कारण आप सीनियर होने के नाते जो सलाह दे सकते हैं, वह उन्होंने दी. उस समय मुझसे अपेक्षाएं काफी अधिक थी. बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान भी. मिताली की सचिन से पहली मुलाकात 2002 में हुई थी जब उन्होंने महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Jio Coin: रिलायंस ने रखा क्रिप्टो वर्ल्ड में कदम, पॉलीगॉन के साथ की साझेदारी…
- ‘PM मोदी की गारंटी मतलब पूरी होने की गारंटी’, बीजेपी सांसद ने किया बड़ा दावा, कहा- हम दिल्ली की सभी मुस्लिम सीटें भी जीत लें तो…
- Rajasthan News: प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया स्नान, त्रिवेणी संगम पर पूजा
- सड़क पर मौत का सफरः डम्फर और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, जिंदा जलकर 3 लोगों की मौत, जानिए कब और कैसे घटी खौफनाक घटना
- Donald Trump के मेहमान बने मुकेश और नीता अंबानी, शपथग्रहण से पहले आयोजित डिनर में हुए शामिल, देखें अंदर की तस्वीरें-Mukesh Ambani-Nita Ambani