स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज के अलावा दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है, जिसमें सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा, ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा, उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने बड़ी बात कही है।
सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि भारत का पहला डे नाइट टेस्ट मैच तभी सफल हो पाएगा जब ईडन गार्डन में ओस से प्रभावी तरीके से निपटा जाएगा।
हलांकि सचिन तेंदुलकर ने भारत में डे नाइट टेस्ट मैच कराने के इस फैसले का स्वागत भी किया है, और कहा है कि ये एक अच्छा कदम है, ये फैसला दर्शकों को टेस्ट क्रिकेट की ओर खींचकर लाएगा।
डे नाइट टेस्ट मैच को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि जब तक ओस मैच को प्रभावित नहीं करती है तब तक ये अच्छा कदम है लेकिन अगर ओस का प्रभाव पड़ता है तो फिर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के ही लिए ये एक चुनौतीपूर्ण होगा, तेंदुलकर ने आगे कहा कि अगर एक बार गेंद गीली हो गई तो न तो तेज गेंदबाज अधिक कुछ कर पाएंगे और ना ही स्पिनर्स, इस तरह से गेंदबाजों की परीक्षा होगी, लेकिन अगर ओस नहीं होती है तो ये अच्छा कदम होगा।
गौरतलब है कि सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही भारत में पहली बार डे- नाइट टेस्ट मैच 22 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा।