स्पोर्ट्स डेस्क– अभी हाल ही में एक खबर आई थी, और सोशल मीडिया में भी ये बात लगातार वायरल हो रही थी कि सचिन, कोहली के बल्ले को ठीक करने वाले अशरफ चौधरी इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है लेकिन उनके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है।
जैसे ही अशरफ चाचा के बारे में जानकारी सचिन तेंदुलकर को लगी उन्होंने तुरंत ही अशरफ चौधरी से संपर्क किया, उनसे बात की और उनकी आर्थिक मदद भी की है।
दरअसल अशरफ चौधरी ने कई मर्तबा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बल्ला ठीक किया है, लेकिन पिछले 12 दिनों से वो डायबिटीज और निमोनिया संबंधी बीमारियों के चलते वो अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें अशरफ चाचा के नाम से ही जाना जाता है।
गौरतलब है कि अशरफ चौधरी ने तेंदुलकर, विराट कोहली समेत कई दिग्गज और नामी और क्रिकेटर्स के बल्ले को ठीक किया है, लेकिन अब इस कोरोना काल में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं, उनके स्वास्थ्य और व्यवसाय दोनों में ही अब गिरावट देखने को मिली है।
बता दें कि अशरफ चौधरी इंटरनेशनल और आईपीएल मैचेस के दौरान वानखेड़े स्टेडियम के अंदर अक्सर पाए जाते हैं, इतना ही नहीं अशरफ चौधरी से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने उनके ठीक किए हुए बल्ले से चौके छक्के लगाए हैं।
उनके बारे में तो ये भी कहा जा रहा है कि कई मर्तबा तो वो क्रिकेट से प्यार और खिलाड़ियों से लगाव के चलते कई बार उनके बल्ले को मुफ्त में भी ठीक कर देते थे।