टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) से बुधवार को मुंबई में सगाई कर लिया है. सानिया मुंबई के ग्रेविस ग्रुप (Graviss Group) के मुखिया और बिजनेसमैन रवि घई (Ravi Ghai) की पोती और गौरव घई (Gaurav Ghai) की बेटी हैं. इस कपल की सगाई एक निजी समारोह में हुई. इस सगाई में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और दोस्त लोग शरीक हुए थे.

क्या करता है सानिया और उनका परिवार
बता दें कि मशहूर बिजनेस परिवार से ताल्लुक वाली सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वे मुंबई में ही मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी (Mr. Paws Pet Spa & Store LLP) की पार्टनर और डायरेक्टर हैं. वहीं, घई परिवार हॉस्पिटैलिटी और फूड वर्ल्ड में जाना-माना नाम है. उनका इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप है, जिसकी मल्टीनेशनल वैल्यू 18.43 बिलियन डॉलर (1.6 लाख करोड़ रुपए) है. मुंबई में भी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल है. साथ ही फेमस आइसक्रीम ब्रांड ब्रूकलिन क्रीमरी के भी मालिक हैं. इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का प्रदर्शन बेहद सीमित रहा क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. मुंबई इंडियंस (MI) ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर रिटेन किया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. इस वजह से उनके नाम कोई रन, विकेट या अन्य आंकड़े दर्ज नहीं हो पाए और उनका पूरा सीजन बेंच पर बीत गया. उन्होंने अब तक 17 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट-ए और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में अर्जुन ने 33.51 की औसत से 37 विकेट झटके हैं. जबकि 23.13 के एवरेज से 532 रन बनाए. वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्जुन के नाम पर 25 विकेट (31.2 की औसत) और 102 रन (17 की औसत) दर्ज हैं.

अर्जुन तेंदुलकर का कैसा है IPL रिकॉर्ड?
टी20 क्रिकेट में 25 साल के अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 25.07 की औसत से 27 विकेट झटके हैं. साथ ही 13.22 की औसत से 119 रन बनाए हैं. अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम का हिस्सा हैं. इससे पहले वो मुंबई के लिए खेलते थे. देखा जाए तो अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 3 विकेट और 13 रन दर्ज हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
बता दें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की शादी 24 मई 1995 को अंजलि तेंदुलकर से हुई थी. अंजलि अपने पति सचिन तेंदुलकर से उम्र में छह साल बड़ी हैं. अंजलि पेशे से शिशु रोग विशेषज्ञ रह चुकी है. सचिन-अंजलि की लाडली सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ. फिर 24 सितंबर 1999 को दोनों ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुकर का इस दुनिया में स्वागत किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक