IPL 2025: कुछ दिन पहले तक अभिषेक नायर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन का खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ा। बीसीसीआई ने आईपीएल के बीच अचानक बड़ा फैसला लिया और स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच सोहम देसाई, फील्डिंग कोच टी दिलीप और अभिषेक नायर तीनों को एक झटके में बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन कहते हैं ना, हर अंत एक नई शुरुआत भी होता है! अब नायर की जबरदस्त वापसी हुई है, और वो भी अपने पुराने ठिकाने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में।

बता दें कि जैसे ही टीम इंडिया से छुट्टी मिली, अभिषेक नायर ने बिना वक्त गंवाए KKR के ड्रेसिंग रूम में वापसी कर ली। फ्रेंचाइज़ी ने भी फटाफट सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला। उन्होंने नायर की फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ”वेलकम होम अभिषेक नायर”। पोस्ट में नायर KKR की जर्सी में नजर आए और फैन्स ने भी उनकी वापसी का दिल खोलकर स्वागत किया।

KKR को चैमंपियन बनाने में थी अहम भूमिका

वैसे नायर पहले भी KKR के साथ बल्लेबाज़ी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। अभिषेक नायर 2018 से 2024 तक केकेआर के साथ बतौर असिस्टेंट कोच काम कर रहे थे। केकेआर ने 2024 में आईपीएल का खिताब जीता था, जिसमें नायर की अहम भूमिका थी। टीम इंडिया के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने कई युवाओं को तराशा था और शायद इस बार भी केकेआर को प्लेऑफ की ओर ले जाने में उनका अनुभव काम आ सकता है।

IPL में कैसी है KKR का हाल?

गौरतलब है कि अभी तक KKR का सीजन कुछ खास नहीं रहा है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने 7 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं और फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अब हर मैच फाइनल जैसा होगा। अगला मुकाबला 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है और नायर की वापसी से टीम का मनोबल ज़रूर बढ़ा होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H