दिलशाद अहमद. सूरजपुर. एसईसीएल ने सैकड़ों एकड़ जमीन ले लिया मगर ग्रामीणों को न नौकरी दी न मुआवजा दिया. आज प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को गृहमंत्री के लाडले लवकुश पैकरा ने कहा कि एसईसीएल के अधिकारियों से बात कर जल्द समस्याओं का निपटारा करूंगा.

बता दें कि 27 साल पूर्व बंशीपुर गांव के चार सौ सैतालिस एकड़ भूमि को अधिग्रहित किया था. जमीन अधिग्रहण के बदले में मुआवजा और नौकरी देने की बात एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कही गई थी.

 

गौरतलब है कि बंशीपुर गांव मे एस.ई.सी.एल कि दो भूमिगत कोयला खदान संचालित है. जहां एक साल पूर्व कल्याणी खदान को बंद कर दिया गया. जिस कारण एस.ई.सी.एल द्वारा ग्रामिणो को नौकरी और मुआवजा नही दिया जा रहा है. जहां मौके पर पहुंचे भाजपा नेता गृह मंत्री के पुत्र लवकेश पैकरा पहुंचे हुए थे.