मोगा, पंजाब। अगले पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिरोमणि अकाली दल ने अपना चुनावी अभियान मोगा से शुरू कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल के 100 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मंगलवार को मोगा में अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की मेगा रैली हो रही है. रैली में 5 बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल पर सबकी नजरें हैं. वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी की और से सतीश मिश्र भी मौजूद हैं. वहीं रैली स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी है, जिसमें बसपा और शिअद के कार्यकर्ता शामिल हैं. रैली का स्थल 100 एकड़ में फैला हुआ है.
पंजाब विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं किसान संगठन, नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान
इसमें उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रकाश बादल की उम्मीदवारी की घोषणा कर सकते हैं. शिअद प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि 94 साल के प्रकाश सिंह बादल पूरी तरह से एक्टिव और फिट हैं. पंजाब के मोगा के किल्ली चाहलां में शिरोमणि अकाली दल बादल (SAD) की शताब्दी दिवस की रैली हो रही है. रैली में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत बसपा और शिअद की पूरी लीडरशिप रैली में पहुंची है. अब तक पार्टी के सीनियर नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर, सिकंदर सिंह मलूका, प्रेम सिंह चंदूमाजरा और परमबंस संह बंटी रोमाणा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं. शिरोमणि अकाली दल अपने 97 में से 91 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, लेकिन 6 जगहों पर अभी तक उम्मीदवार तय नहीं हुए हैं.
आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं चन्नी सरकार के 4 मंत्री !, केजरीवाल ने सिद्धू को लेकर भी किया था दावा
गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल की ‘दोस्ती’ टूट गई थी. इसके बाद शिअद ने बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ किया है और दोनों पार्टियां मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगी. पंजाब विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं, जिस पर सभी पार्टियां ताल ठोंक रही हैं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें