चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने लोकसभा की 3 और सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी प्रधान सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ईमान सिंह मान को अमृतसर लोकसभा हलके से चुनाव लड़ने के लिए उतारा गया है.
सिमरनजीत सिंह मान खुद संगरूर से चुनाव लड़ेंगे. वहां से वह पिछली बार उपचुनाव में भी विजयी रहे थे. वहीं फिरोजपुर से भूपिंदर सिंह भुल्लर को टिकट दिया गया है. भूपिंदर सिंह भुल्लर गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के पिता हैं. गौरतलब है कि जयपाल सिंह भुल्लर कोलकाता में अपने साथी के साथ पुलिस मुकाबले में मारा गया था.
भूपिंदर सिंह भुल्लर भी पुलिस में इंस्पैक्टर रह चुके हैं. इसके अलावा खडूर साहिब से हरपाल सिंह बलेर को उतारा है. वह भी पार्टी में काफी लम्बे समय से जुड़े हुए हैं. पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि बाकी सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का नाम जल्दी घोषित कर जाएगा. जब इसके बारे में शिअद (अमृतसर) के नेता गोपाल सिंह सिद्धू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भूपिंदर भुल्लर फिरोजपुर इलाके में काफी प्रसिद्ध हैं. इसलिए इस परिवार को टिकट दी गई है. भूपिंदर सिंह भुल्लर काफी समय पहले शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) में शामिल हो गए थे.
- Rajasthan Politics: बांसवाड़ा संभाग को खत्म करने पर भड़के सांसद राजकुमार रोत, बोले जनता के साथ…
- ‘साहब मेरी पत्नी गैरमर्द के साथ…’, पति ने पत्नी को सुलाई मौत की नींद, खूनीकांड के बाद काम पर गया आरोपी, आने के बाद…
- Shiromani Akali Dal: नए साल में मिलेगा नया प्रधान, जनवरी में स्वीकृत हो सकता है सुखबीर का इस्तीफा…
- 2025 के चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान
- Rajasthan News: सांचौर जिला बहाली की मांग पर महापड़ाव कल से