चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो जाने के बाद से उनके कई फैंस सदमे में हैं. इन्हीं में से एक फैन ने मूसेवाला की मौत के गम में सल्फास खाकर जान दे दी. 20 साल का युवक जसविंदर सिंह डेराबस्सी कर रहने वाला है. वह मूसेवाला की हत्या के बाद से काफी परेशान था. 8 जून को उसने दिनभर मूसेवाला का भोग समागम टीवी पर लाइव (सीधा प्रसारण) देखा. इसके बाद वो काफी तनाव में आ गया और जहर का लिया. इससे उसकी मौत हो गई.

मूसेवाला हत्याकांड

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड, मिद्दूखेड़ा की हत्या के बाद ही मूसेवाला के मर्डर की खाई थी कसम, 5 शूटर्स की हुई पहचान

सिद्धू मूसेवाला के गानों को करता था बहुत पसंद

मृतक जसविंदर के परिवार वालों ने बताया कि वह हमेशा सिद्धू मूसेवाला के गाने सुनता रहता था. वो मूसेवाला से काफी प्रभावित था. उसके गाने उसे अच्छे लगते थे. जब मूसेवाला की हत्या हुई, तो वह काफी दुखी हो गया था. फिर मूसेवाला के भोग समारोह के दिन वह लाइव देख रहा था. इसके बाद उसे काफी बैचेनी होने लगी. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसने जहर खा लिया. उसे तुरंत डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. यहां उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया, राजा वडिंग ने लगाए पंजाब सरकार पर ये आरोप

एक और फैन ने की थी खुदकुशी की कोशिश

बता दें कि इससे पहले मोहाली के जंडपुर में सिद्धू मूसेवाला के एक फैन ने खुदकुशी की कोशिश की थी. मूसेवाला की मौत से 17 साल का यह लड़का सदमे में था. 29 मई को उसने मूसेवाला की मौत की खबर सुनी तो सदमे में आ गया. पहले उसने खाना-पीना छोड़ा. वह मूसेवाला को याद कर रोता रहता था. फिर 31 मई को अचानक फिनाइल पी ली. हालांकि, परिवावाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, तो उसकी जान बच गई.