साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने क्रिश्चियन लड़की से शादी करके समाज के माथे पर कलंक लगा दिया. हमारा यदुवंशी समाज इस को स्वीकार नहीं करता है.

राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और रिचेल गॉडिन्हो की शादी से उनके मामा साधु यादव नाराज हो गए हैं. साधु यादव का कहना है कि तेजस्वी ने गैर समुदाय की लड़की से शादी करके यादवों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने पूरे यादव समाज का अपमान किया है. उनकी सभी बहनों ने यादवों में ही शादी की, लेकिन तेजस्वी ने एक ईसाई महिला से शादी की है. यादव समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.

यादवों का वोट चाहिए लेकिन शादी दूसरे से

साधु यादव इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि तेजस्वी दोतरफा बोलने वाले व्यक्ति हैं. उन्हें चुनाव जीतने के लिए यादवों का वोट चाहिए, लेकिन वह यादव समाज की लड़की से शादी नहीं कर सकते हैं. उन्हें अब चंडीगढ़ और केरल जाकर वोट मांगने चाहिए क्योंकि बिहार में उनके लिए कुछ नहीं बचा है.

किस आधार पर कर रहे जातिगत जनगणना की मांग

साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी जाति बंधन तोड़कर दूसरे धर्म की लड़की से शादी करते हैं तो वह बिहार में जाति आधारित जनगणना की मांग किस आधार पर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की शादी से उन्हें बहुत दर्द हुआ है और वह उन्हें शादी की बधाई भी नहीं देंगे.

दिल्ली क्यों जाते थे तेजस्वी?

तेजस्वी की शादी पर आरोप लगाते हुए साधु यादव ने कहा कि जब कभी भी बिहार पर कोई समस्या आती तो तेजस्वी दिल्ली भागते थे. लालू परिवार ने अपने बेटे की शादी को क्यों छुपाया? कुछ तो ऐसा है जो गड़बड़ था, क्योंकि दुल्हन का नाम भी नहीं बताया गया था.

साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी ने जो काम किया है इससे वह इतने आहत है कि वह इसके लिए अपने भांजे को शादी की बधाई नहीं देंगे. साधु यादव ने तेजस्वी से सवाल पूछा कि उन्होंने जो कुकर्म किया है उसे वह क्यों छुपा रहे हैं? उन्होंने कहा कि आखिर लालू परिवार ने तेजस्वी की शादी को छुपाया क्यों? शादी के दौरान भी लड़की का नाम नहीं जाहिर होने दिया. शादी में जरूर कुछ गलती थी जिसे छुपाया गया. बिहार में जब भी कोई समस्या होती है तो तेजस्वी दिल्ली भाग जाते है.